अमरावती

प्रगती राजस्थानी महिला मंडल का होली एवं गणगौर उत्सव

बिंदौरा के साथ शोभायात्रा व स्पर्धाओं का भी आयोजन

अमरावती/ दि.2 – प्रगती राजस्थानी महिला मंडल व्दारा हाल ही में होली व गणगौर का रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया था. जिसमें फागण में होली मनाई, चैत्र में गणगौर है आयी, प्रगती राजस्थानी महिला मंडल की सखियों में उमंग है छायी, गणगौर बिंदौरा बेला है जो आयी. इन गीतों के साथ गणगौर का उत्सव धूमधाम से मनाया. सोलह दिन तक राजस्थानी महिलाओं व्दारा गणगौर का पूजन किया जाता है. गणगौर उत्सव की श्रृंखला में साईनगर प्रगती राजस्थानी महिला मंडल की अध्यक्षा किरण मंत्री एवं सचिव शोभा बांगड ने होली तथा गणगौर के रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन साई मंदिर में किया. इस अवसर पर गौरा-इसर तथा लोटिया लेकर ढोल ताशे के साथ नाचते गाते हुए बिंदौरा निकाला गया. शोभा बांगड के घर गणगौर का पूजन तथा आइस्क्रीम का सभी सखियों ने आनंद लिया.
गणगौर उत्सव की शुरुआत गणेश वंदना व होली नृत्य से की गई. जिसमें भूमि बजाज, हर्षिता मोहता, लाइशा मुंधडा, दिप्ती चांडक ने नृत्य की प्रस्तुती दी. उसके पश्चात गणगौर नृत्य नेहा झंवर, नेहा चांडक, मोनल कोठारी, जया बजाज, जयश्री लढ्ढा, कोमल पांडे, सीमा कंलत्री, मिना पांडे, किरण मंत्री, शोभा बांगड, नंदा राठी, स्मिता खत्री, प्रीति डागा, विद्या बजाज ने प्रस्तुत किया. गणगौर गीत स्पर्धा में निर्णायक मीरा राठी और प्रीति डागा थे. जिसमे कई सखियों ने बढचढकर हिस्सा लिया. प्रथम पुरस्कार संध्या माहेश्वरी, द्बितीय पुरस्कार श्रद्धा राठी एवं तृतीय पुरस्कार श्रद्धा गांधी ने प्राप्त किया.
गणगौर क्विन के लिए इंदूमती शर्मा को पुरस्कृत किया गया. इस अवसर पर मीना पांडे ने सभी पूर्व अध्यक्षों को टायटल दिए. मंडल सचिव शोभा बांगड के भाई कैलाश काकाणी ने स्व. राजश्री काकड की याद में महिला मंडल को साउंड सिस्टिम भेंट स्वरुप दिया. मंडल की ओर से आभार व्यक्त किय गया. अंत में सभी ने अल्पोहार व कुल्फी का अस्वाद लिया. कार्यक्रम में 100 से अधिक महिलाएं उपस्थित थी. गणगौर उत्सव को सफल बनाने संयोजिका नंदा राठी एवं प्रीति डागा के नेतृत्व में प्रोजेक्ट डायरेक्टर लता हेडा, मीना पांडे, सीमा कलंत्री, जया बजाज, मोनल कोठारी, नेहा झंवर, नेहा चांडक, ज्योती व्यास, राजश्री भुतडा, विद्या बजाज, दीपा लढ्ढा, जयश्री लढ्ढा, स्मिता खत्री ने अथक प्रयास किए

Related Articles

Back to top button