अमरावती

कोरोना काल में मिले प्रमाण पत्र की जलाई होली

एनएचएम कर्मचारियों का उग्र हो रहा आंदोलन

अमरावती/दि.18– ठेका पध्दत से काम रहे एनएचएम कर्मचारियों व्दारा कायम स्वरुप करने की मांग को लेकर पिछले कई दिनों से जिला परिषद कार्यालय के सामने हडताल शुरू है. जिसके चलते एनएचएम कर्मचारियो को कोरोना काल में सेवा करने के लिए प्रशासन की ओर से मिले प्रमाण पत्रों की होली आज आज शनिवार को हडताल मंडप के सामने जला कर सरकार का निषेध किया.
राष्ट्रीय स्वास्थ अभियान कंत्राटी अधिकारी व कर्मचारी समायोजन कृती समिती की ओर से विगत 23 अक्टुबर से जिला परिषद कार्यालय के समक्ष ठेका पध्दत स्वास्थ अधिकारी /कर्मचारियों को कायम करने सहित अन्य मांगों को लेकर हडताल शुरु है. शनिवार को आंदोलन के 25 वें दिन इन कर्मचारियों ने कोरोना काल में निष्ठापूर्वक सेवा करने के लिए प्रशासन की ओर से मिले प्रमाण पत्रों की होली आज शनिवार को हडताल मंडप के सामने जलाई व सरकार का निषेध करते हुए अपनी मांगे रखी. और नारे बाजी करते हुए सरकार से कर्मचारियों व अधिकारियों को ठेका पध्दत से हटाकर स्थायी करने की मांग रखी. इस समय प्रशांत जोशी, निलकंठ ठवली, डॉ. अंकुश मानकर, मोना खांडेकर, अशोक कोठारी, रविराज बोंडे, एड. दिनेश हिवराले, प्रशांत निर्मल, पवन हरणे, भावना पुरोहित, प्रिती पवार, डॉ. मंगेश बुलगे, रुपेश सरदार, डॉ. विकास नेहटकर, सचिन सुतार, मिना राठोड, अभिजीत वडनेरकर, धनंजय खंडारे, मनोज सहारे, पुजा चौहान, गौतम मनोहर, रितेश बेथरिया, राहुल थोरात, संदिप कथे, मिथील कलंबे, रविन्द्र चंद्रे, डॉ. तृप्ती जवादे, डॉ. मुदस्सीर सहित जिले के हजारों एनएचएम अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button