बालाजी मंदिर प्रांगण में सादगी के साथ मनाई होली
चुनिंदा लोगों की उपस्थिती में किया होलीका दहन
अमरावती/दि.1 – स्थानीय बालाजी मंदिर प्रांगण में कोरोना महामारी के चलते इस साल होलीका त्यौहार सादगी के साथ मनाया गया. जिसमें चुनिंदा लोगों की उपस्थिती में होलीका दहन किया गया. पिछले अनेकों सालों की परंपरा खंडित न हो तथा होली का त्यौहार भी मनाया जाए इस उद्देश्य को लेकर बालाजी मंदिर परिसर में ट्रस्टियों व अन्य नागरिकों की उपस्थिती में होलीका दहन सादगी पूर्व किया गया. इस अवसर पर भाजपा के शहर अध्यक्ष किरण पातुरकर के हस्ते होली का पूजन किया गया.
पंडित धनंजय पांडे ने मंत्रोपचार कर पूजा अर्चना की शुरुआत की. उसके पश्चात मंदिर परिसर में संध्या की आरती की गई. उसके पश्चात होलीका दहन किया गया. इस समय पार्षद राजेश साहू, महेश साहू, संतोष साहू, पंकज गुप्ता, अनिल गुप्ता, अतुल पटेरिया, अजय साहू, घनश्याम साहू, सचिन साहू, भोला ठाकूर, वैष्णवी ठाकूर, प्रमोद गुप्ता, मंटू साहू, सुरेश साहू, प्रमोद साहू, विनोद साहू, सुंदरलाल साहू, सुनील दहेले, सोनल गुप्ता, विनोद ठाकूर, खुशी ठाकूर, सचिन सरवैय्या, करण सरवैय्या, नवनीत साहू, संतोष बदलेव आदि उपस्थित थे.