अमरावती

मिरा रिर्सोट में महिलाओं के लिए होली सेलिब्रेशन

रंगलीला ग्रुप का आयोजन

अमरावती/ दि.23– रंगलीला ग्रुप व्दारा पहली बार सिर्फ महिलाओं के लिए फाल्गुन पार्टी अर्थात होली सेलिबे्रशन का अभिनवपूर्ण अयोजन रविवार को मिरा रिर्सोट रेवसा रोड यहां किया गया था. जिसमें शहर की 450 से अधिक महिलाओं ने उत्साह के साथ सहभाग लिया. इस अवसर पर प्रत्येक महिलाओं का वेलकम ड्रिंक से किया गया और उसके पश्चात महिलाओं को फ्लावर ज्वैलरी का वितरण किया गया. सभी महिलाओं ने होली सेलिबे्रशन का लुफ्त उठाया. कार्यक्रम में बेस्ट ड्रेस, बेस्ट डांस, बेस्ट ग्रुप को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. आयोजकों व्दारा भोजन की भी व्यवस्था की गई थी. उपस्थित सभी महिलाओं ने भोजन का भी अस्वाद लिया. सभी सहभागी महिलाओं का रंगलीला टीम की ओर से आभार व्यक्त किया गया.

Back to top button