अमरावती/प्रतिनिधि दि.३१ – श्रीमती राधिकाबाई मेघे महिला शिक्षण संस्था नागपुर व्दारा संचालित स्थानीय स्कूल ऑफ स्कॉलर्स निंभोरा खुर्द ने एक वर्ष लॉकडाउन में भी ऑनलाईन का सफल अध्यापन कार्य चलाया है. साथ ही विविध प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन करने की अपनी परंपरा को भी कायम रखा. जिसके चलते होली का उत्सव ऑनलाईन के माध्यम से मनाया गया.
कार्यक्रम के तहत विद्यालय की पहली कक्षा की छात्रा आनंदी दूधे ने होली के महत्व को दर्शाते हुए कहानी के साथ ही विविध गीतों का प्रस्तुतीकरण किया गया. वहीं कक्षा चौथी का छात्र सृजल कोलते, छात्रा स्वरा सिकेदर एवं कक्षा तीसरी का छात्र कनिष्क शाक्य ने विविध गीतों को प्रस्तुत किया. इसके साथ ही चौथी कक्षा की छात्रा विश्वजा इंगोल व टीशा सुने एवं सातवीं कक्षा की मृदुंगा खडसे, नीति करवा ने नृत्य का प्रस्तुतिकरण किया.
कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेश लकडे, उपप्रधानाचार्य समीधा नाहर मॅडम,प्रशासकीय अधिकारी निलय वासाडे का मार्गदर्शन एवं संगीत विभाग के अध्यापक राजेश बोडे व प्रसाद पांडे ने सहयोग किया.