अमरावतीमहाराष्ट्र

बालाजी धाम मंदिर परिसर में होली उत्सव मनाया

आकर्षक झांकी की तैयार

* मतदाताओं को किया आकर्षित
मोर्शी/दि.27-मतदान मेरा स्वाभिमान, मतदान करो वह तुम्हारा अधिकार है, आदि स्लोगन का फलक लगाकर होलिका दहन किया गया. दीप कॉलनी मोर्शी के बालाजी धाम मंदिर परिसर में बालाजी धाम से संस्थापक अध्यक्ष सुरेशचंद्र विटालकर ने होलिका झांकी तैयार कर मतदाताओं का ध्यानाकर्षण किया. इस साल की तरह इस साल भी बालाजी धाम ट्रस्ट मोर्शी द्वारा संचालित बालाजी मंदिर में अनूठा होली उत्सव मनाया. इस अवसर पर दीप कॉलनी की महिला, व पुरूषों ने होली माता की पूजा अर्चन कर शाम 7.30 बजे होलिका दहन किया. इस समय सुरेशचंद्र विटालकर, मंगला विटालकर, रमेश विटालकर, अविनाश ठाकरे, हरिहर पोंदे, बरगट, निकम समेत परिसर के नागरिक बडी संख्या में उपस्थित थे.

 

Back to top button