अमरावती

इसर गणगौर उत्सव के साथ ‘होली उत्सव का रंगारंग’ कार्यक्रम

माहेश्वरी पंचायत अंतर्गत माहेश्वरी महिला मंडल का आयोजन

* महिलाओं ने गुलाल व फूलों की होली उत्साह से खेलते हुए दी एक-दूसरे को बधाईयां
अमरावती/दि.6- स्थानीय रंगारी गली स्थित राधा-कृष्ण मंदिर में माहेश्वरी पंचायत अंतर्गत माहेश्वरी महिला मंडल की ओर से ‘होली उत्सव का रंगारंग’ कार्यक्रम आयोजित किया गया था. गुलाल और फूलों की बरसात में राधा-कृष्ण तथा शिव पार्वती का ब्यावला व गणगौर उत्सव मनाते हुए सभी ने एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी.
कार्यक्रम की शुरुआत इसर गणगौर उत्सव से की गई. सखियां 16 दिन तक पूजा-अर्चना करती है. ऐसे ही इसर पार्वती का ब्यावला आयोजित किया गया. कार्यक्रम में शामिल सभी महिलाओं का कविता मोहता, हर्षा बागडी, किरण गट्टाणी व्दारा कुमकुम तिलक लगाकर स्वागत किया गया. मूंग बिखरना विधि के लिए पूजा राठी, चंचल तापडिया, हर्षा राठी, वैशाली जाजू ने विशेष योगदान दिया. कार्यक्रम में ब्यावला की जीवंत झांकी प्रस्तुत की गई थी. जिसमें गणेश की भूमिका अनुश्री कलंत्री, राधा कृष्ण की भूमिका सोनाली राठी, राधिका सोमाणी, पार्वती की भूमिका ईशा राठी ने निभाई. हल्दी की रस्मों को श्याम लाहोटी, कंचन झंवर, चमक अटल, सुनीता लढ्ढा, माधुरी सोनी, विद्या नावंदर ने पूर्ण की. फूलों की होली का रेखा हेडा, माधवी करवा, रश्मी नावंदर, शोभा बजाज, शोभा राठी, सुनीता राठी, नलिनी बजाज, उषा राठी, मालती राठी, संगीता राठी, सुनीता राठी, झाला वारना की विधि विजया राठी, किरण मुंधडा, सुशीला गांधी, संगीता टवानी, गायत्री सोमाणी, रेखा भूतडा, श्याम लाहोटी, मोहरा की विधि ललिता लखोटिया, सुनीता चांडक वैशाली जाजू ने निभाई.
होलिया में उडे रे गुलाल, कहियो रे मंगेतर से जैसे गीत गाते हुए महिलाओं ने होली का उत्सव बडे ही धूमधाम से मनाया. कार्यक्रम में पंचायत के दीपक हेडा, राधेश्याम भूतडा, बिहारीलाल बूब, घनश्याम नावंदर, प्रकाश पनपालिया, दामोदर बजाज, मधुसूदन करवा, विनोद जाजू, नरेश झंवर, सुभाष राठी, विट्ठल बागडी, पुरुषोत्तम मुंधडा, संजू पंडित, किसन कलंत्री, पूर्वाध्यक्ष राजेंद्र सोमाणी, जुगलकिशोर गट्टाणी, गोविंद सोमाणी, माहेश्वरी महिला मंडल की अध्यक्षा रानी करवा, संगीता मालानी, राधा काकाणी, उर्मिला कंलत्री, शशि लाहोटी, मंजू राठी, नीति मुंधडा, रशमी राठी, मालती सिकची, उषा मेहता, पूजा तापडिया, कृष्णा राठी, उषा करवा, आशा लढ्ढा, शशी मुंधडा, सरिता सोनी, उषा राठी, सरला जाजू, रेखा हेडा, ज्योति पनपालिया, प्रतिभा मुंधडा, माधुरी राठी, मीना जाजू, निशा राठी, माया नावंदर, मीना नावंदर, सुशीला नावंदर, माधुरी जाजू, किरण मुुंधडा, श्यामा लाहोटी, नलिनी बजाज, कंचन झंवर, चमक अटल, सुनीता लढ्ढा, विद्या नावंदर, संगीता लढ्ढा, जागृति मुंधडा, रशमी नावंदर, संगीता टवानी, विजया राठी, गायत्री सोमानी, सरला कलंत्री, कविता मोहता, हर्षा बागडी, अनुश्री कलंत्री, चंचल तापडिया, किरण गट्टाणी, पूजा राठी, सोनल राठी, उषा राठी, हर्षा राठी, वैशाली जाजू, राधिका सोमाणी, शोभा बजाज, मालती राठी, ललिता लखोटिया, सुशीला चांडक, स्मिता सोमाणी, हर्षिता कलंत्री ममता मुंधडा, इशा राठी, सुनीता सोनी, ममता जाजू, माधुरी करवा, जागृति मुंधडा, रचना सुदा, रेणु केला, आशा लढ्ढा, शशी मुंधडा, रत्ना बंग, नीतू कलंत्री, संगीता बाहेती, सुरेखा राठी, मनीषा सारडा, उषा मंत्री, पद्मा राठी समेत अनेक लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम में सहयोग देने वाली अर्चना लाहोटी का स्मतिचिन्ह देकर सत्कार किया गया. कार्यक्रम में उपस्थित सभी समाजबंधुओं ने ठंडाई तथा नाश्ते का आनंद उठाया. संचालन शिवगौरी इवेंट की अर्चना लाहोटी ने तथा आभार प्रदर्शन किरण मुंधडा ने किया.
* बुजुर्गो का सत्कार
माहेश्वरी महिला मंडल व्दारा विश्व महिला दिवस निमित्त सत्कार समारोह का आयोजन किया गया था. जिसमें समाज की बुजुर्ग महिलाओं का फूल देकर सत्कार किया गया. इनमें पुष्पादेवी करवा, रेखा मुंधडा, कमला पनपालिया, तारादेवी करवा, विजया राठी, बसंती सोनी, कमलाबाई झंवर का समावेश रहा. गणगौर उत्सव में गणगौर क्वीन स्पर्धा रखी गई थी. इस स्पर्धा में किर्ती मुंधडा, रक्षा मंत्री, कोमल राठी, चैताली राठी गणगौर क्वीन रही.

Back to top button