अमरावतीमहाराष्ट्र

खंडेलवाल समाज का कल होली मिलन

संस्कार लॉन पर आयोजन

* फूलों की होली और हास्य रंग
अमरावती/ दि. 15– खंडेलवाल सेवा समिति, वरिष्ठ नागरिक मंच, महिला मंडल और नवयुवक संघ ने कल रविवार 16 मार्च को शाम 5.30 बजे विद्यापीठ के पास स्थित संस्कार लॉन में होली मिलन समारोह रखा है. जिसमें मुख्य अतिथि प्रतिदिन अखबार के संपादक प्रवीण आहूजा होंगे. सेवा समिति अध्यक्ष हुकमीचंद पितलिया, वरिष्ठ नागरिक मंच अध्यक्ष श्याम तांबी, महिला मंडल की अध्यक्ष ज्योति दुसाद और नवयुवक संघ अध्यक्ष शशांक रावत विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे.
कार्यक्रम में फूलों की होली खेली जायेगी. श्याम बाबा की झांकी और भजनों की प्रस्तुति होगी. दीपक चौधरी म्यूजिकल ग्रुप संगीत देगा. वही प्रसिध्द जसगायिका संगीता नरेंद्र खुटेटा और मीना रवीन्द्र बडेरा श्याम दीवानी द्बारा प्रस्तुति रहने की जानकारी देते हुए समिति ने बताया कि सत्कार भी होंगे. सत्कार मूर्तियों में आदर्श युगल पुरस्कार प्राप्त प्रा. कमल- संगीता रावत, नोटरी बनने पर एड. नीलेश रावत, उत्कृष्ट ट्रेनर सागर भूसर और कार्तिक ललित तांबी का समावेश है.
समारेाह में समाज बंधु- भगिनी से अवश्य उपस्थित रहने का अनुरोध विजय डंगायच, सुनीता दुसाद, विनोद भूसर, आलेख भूसर आदि ने किया है.

Back to top button