अमरावती

राधाकृष्ण मंदिर में मनाया गया होली मिलन

श्री माहेश्वरी पंचायत का शानदार आयोजन

अमरावती/दि.8 – स्थानीय श्री माहेश्वरी पंचायत एवं धनराजलेन स्थित श्री राधाकृष्ण मंदिर के संयुक्त तत्वावधान में कल मंगलवार 7 मार्च को होलीकोत्सव पर्व के चलते माहेश्वरी समाजबंधुओं हेतु होली मिलन उत्सव का आयोजन किया गया था. जिसमें माहेश्वरी समाजबंधुओं ने बडी संख्या में हिस्सा लिया.
इस अवसर पर मंदिर में स्थित श्री राधाकृष्ण के विग्रह का अलौकिक साज-श्रृंगार किया गया था. जहां पर पूरा दिन माहेश्वरी समाजबंधुओं की भगवान के दर्शनों हेतु भीड लगी रही. पश्चात शाम 6 बजे से श्रीरामदेव बाबा भक्तगण मंडल द्बारा एक से बढकर एक सुमधूर भजन व होली गीत प्रस्तूत किए गए. जिसके बीच माहेश्वरी समाजबंधुओं ने एक-दूसरे के साथ केसरियां गुलाल और फूलों की होली खेली. कार्यक्रम के अंत में महाआरती करने के उपरान्त उपस्थित भाविकों को प्रसाद के तौर पर केसरियां ठंडाई व अल्पाहार का वितरण किया गया.
इस आयोजन को सफल बनाने हेतु श्री माहेश्वरी पंचायत के सरपंच प्रा. जगदीश कलंत्री, सचिव नदंकिशोर राठी, उपाध्यक्ष सुरेश साबू, सहसचिव संजय राठी, मंदिर सहसचिव नितिन सारडा सहित बिहारीलाल बूब, डॉ. नंदकिशोर भूतडा, कमल सोनी, ओमप्रकाश चांडक, जगदीश जावंधिया, अशोक जाजू, राधेश्याम भूतडा, दामोदर बजाज, जुगलकिशोर गट्टाणी, ठाकुरदास झंवर, अशोक सोनी, बंकटलाल राठी, नंदकिशोर डागा, डॉ. रामगोपाल तापडिया, रामप्रकाश गिल्डा, विजय चांडक, प्रा. गिरीष डागा, नरेश डागा, सुनील मंत्री, अजय लाहोटी, दीपक मंत्री, प्रवीण नावंदर, रामदेव बाबा भजन मंडल के आत्माराम उपाध्याय, श्रीकिसन व्यास, नरेश झंवर, प्रेम जाखोटिया, मनमोहन जाजू, नीलेश चांडक, दीपक उपाध्याय, रवि ओझा, राजेश चांडक, प्रतिक पांडे, जयगोविंद झवंर, अनुराग तिवारी, श्रीनिवास आसोफा, घनश्याम वर्मा, नंदकिशोर राठी, जुगलकिशोर पटेरिया, संदीप बूब, विठ्ठलदास बागडी, हेमंत बंग, नीरज साबू, बोदुलाल सोनी, संतोष तुपटकर, संजय पांडे, महर्षि पांडे, जगदीश शर्मा, राजेश चांडक, शंकर भूतडा, जगदीश चव्हाण, सागर झंवर, दिलिप चांडक, अनूप चांडक, नवीनचंद्र भंडारी, अमित मंत्री, रितेश चांडक, अमित लढ्ढा, हर्ष अग्रवाल, पुषपा टवानी, गायत्री डागा, हेमा बंग, सुशिला चांडक, शशि मुंधडा, डॉ. शकुंतला लढ्ढा, कौशल्य टावरी, सोनाली आसोफा, शोभा चांडक, रश्मी कडेल, श्वेता ओझा, सीमा जाजू, साक्षी ओझा, लता मंत्री, उर्मिला कलंत्री, दुर्गा वर्मा, कंचन वर्मा, भक्ति वर्मा, रमा चांडक, जया गोलाईत, चंदा सोनी, निर्मला सोनी, सुजाता गांधी, अर्चना तिवारी, जया चांडक, अनिता साबू, संध्या उपाध्याय, डॉ. श्वेता सोनी, नेहा लढ्ढा, अंजू पवार, भाग्यश्री पवार, रेखा पवार, निलम पवार, कोमल सोनी, ज्योति चंद्रे, बबीता पवार, गीता लाहोटी, कमला झंवर, कंचन झवंर, पूर्वा झंवर, रिना डागा, किरण चांडक, राजकन्या टोम्पे, मधु चांडक, सुशिला चांडक, रिता लढ्ढा, धीर झंवर, एड. सूरज झंवर, प्रतिभा सोनी, गीता लाहोटी, तारा नावंदर आदि सहित अनेकों समाजबंधुओं ने अपना समूचित सहयोग प्रदान किया.

Related Articles

Back to top button