अमरावतीमहाराष्ट्र

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की थीम पर मनाया होली मिलन

स्वस्तिक महिला मंडल का आयोजन

* रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति ने बांधा समा
अमरावती/दि.3-तारक मेहता का उल्टा चश्मा की थीम पर शनिवार 23 मार्च शनिवार की शाम रूद्रेश लॉन में स्वास्तिक महिला मंडल ने मनाया होली मिलन समारोह परिवार के साथ मनाया. सर्वप्रथम सुनीता सोनी ने गणेश जी की वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की. इसके पश्चात कुछ गेम खेले गए. इस अवसर पर रेखा राठी, राजेश्वरी लड्ढा, तारा टवानी, उमा राठी, राखी चांडक, इंदिरा सारडा द्वारा होली के गानों पर सुंदर नृत्य प्रस्तुति दी गई. तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल की थीम पर दया बनी अनिता राठी, जेठालाल बने कविता भूतड़ा, माधवी बनी अर्चना लाहोटी, भिड़े बनी वर्षा राठी, बबीता बनी सुरभि शर्मा, अय्यर बने सीमा चांडक, हंस हाथी बनी जया केला, कोमल बनी प्रीति कलंत्री, तारक बनी जया लाहोटी, अंजलि बनी राधा मूंदडा, पोपटलाल बनी भावना मूंदड़ा, बापूजी बने रेनू लड्ढा, रोशन सिंग सोडी बनी किर्ती चांडक, रोशन बनी जयश्री सारडा इन कलाकारों ने अपना परिचय देकर कार्यक्रम की शुरुआत की.
इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु प्रोजेक्ट डायरेक्टर कविता भूतड़ा, अनिता राठी, माधुरी सोनी, वर्षा राठी, सुनीता सोनी, माधुरी सोनी ने अथक परिश्रम किया और यह प्रोग्राम सफल रहा. इसी तरह मंडल की अध्यक्षा दुर्गा जाजू, सचिव पंकिता कासट, कोषाध्यक्ष रूपाली कासट और उपाध्यक्ष अनिता राठी के नेतृत्व में यह कार्यक्रम सफल रहा. कार्यक्रम के अंत में हौजी खिलाई गई और स्वादिष्ट पकवानों का लुत्फ सभी ने उठाया.
* विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम
इस कार्यक्रम में कवि सम्मेलन, गरबा और छोटे-छोटे सीरियल के शॉट देकर आए हुए सभी दर्शकों का मन मोह लिया. और हंसी की आवाज से पूरा रुद्रेश मंगलम का प्रांगण में ठहाका मचा. दया का गरबा देख सभी कलाकारों ने गरबा के रूप में अपनी अलग छाप दिखाई. पश्चात माधुरी सोनी, सरिता सोनी द्वारा फिसस्पॉन्ड का कार्यक्रम लेकर मारवाड़ी भाषा में सभी कार्यक्रम को बांधे रखा और माधुरी सोनी, सरिता सोनी, सुनीता सोनी ने मारवाड़ी नृत्य की प्रस्तुति दी गई. तथा कपल गेम रखा गया. कपल गेम में डॉ. क्षमा एवं डॉ. अनूप राठी और माधुरी रामकिशोर सोनी विजेता रहे.
* स्वास्तिक महिला मंडल का एक नया उपक्रम
स्वास्तिक नगर में जितने भी छात्र छात्राओं ने पदोन्नति की है उन छात्राओं को मंडल द्वारा उनका सत्कार किया जाता है. साक्षी पंपालिया और तन्वेज भट्टड का भी सह परिवार सत्कार किया गया. इस कार्यक्रम में सुनीता सोनी और सरिता सोनी ने मंत्र संचालन कर पूरे कार्यक्रम को बांध रखा और मंडल की सचिव पंकिता कासट ने प्रोग्राम की अंत में सभी का आभार प्रदर्शित किया.

Related Articles

Back to top button