अमरावतीमहाराष्ट्र

रामपुरी कैम्प के बजाज धर्मशाला में होलीमिलन समारोह

अमरावती – शहर के रामपुरी कैम्प स्थित बजाज धर्मशाला में सिंधी सोशल ब्यूरो अमरावती द्वारा सामूहिक धुलीवंदन का होलीमिलन समारोह बडे ही धूमधाम से मनाया गया. ब्यूरो के अध्यक्ष गिरधारीलाल बजाज व उनके बेटे पुरुषोत्तम बजाज सहित सभी पदाधिकारियों द्वारा आयोजित इस होलीमिलन समारोह में सिंधी समाजबंधु बडे उत्साह के साथ शामिल हुए. सभी को होली की शुभकामनाएं दी गई. इस अवसर पर सभी ने एक-दूसरे के गले मिलकर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर अल्पोहार का भी आयोजन किया गया था. बच्चों से लेकर युवाओं में तथा समुदाय के वरिष्ठ नागरिकों ने इसका आनंद उठाया.

Back to top button