अमरावतीमहाराष्ट्र

शानदार रहा जयस्वाल समाज का होली मिलन समारोह

जयस्वाल युवा संगठन का भव्य आयोजन

अमरावती/दि.21 – जयस्वाल युवा संगठन, अमरावती की ओर से रविवार 16 मार्च को बडनेरा रोड, सातुर्णा स्थित जयस्वाल असोसिएट की जगह पर होली मिलन का भव्य आयोजन किया गया. जिसमें सभी समाज बंधूओं ने बढचढकर हिस्सा लिया. सभी ने पारंपरिक वेशभूषा में सहपरीवार पधारकर इस पारीवारीक कार्यक्रम का आनंद लिया.
होली खेलने हेतु स्वतंत्र व्यवस्था होने से महिलाओं ने भी जमकर आनंद लिया. बच्चों के लिए विभिन्न गेम्स का भी आयोजन किया गया था. आयोजन में ब्रिजकिशोर बन्सीलाल जयस्वाल (लाला दलाल), आर्की. मनोज हरीकीसन जयस्वाल, प्रा. भिकुलाल लक्ष्मणलाल जयस्वाल, सुरेश बजरंगलाल जयस्वाल, अंबादास देवीलाल जयस्वाल, बलदेव हिरालाल जयस्वाल, मोहन रामरतनलाल जयस्वाल, मनोज गिरीजाशंकर जयस्वाल, रविभूषण शंकरलाल जयस्वाल, विजय महाविरलाल जयस्वाल, संदिप शंकरदयाल जयस्वाल, राजेश शालिकराजी जयस्वाल आदि ने आर्थिक सहयोग दिया. समारोह में रंग-बिरंगे गुलाल से लेकर संगीत और नृत्य का आयोजन भी हुआ. समाज के हर वर्ग के लोग इसमें शामिल हुए और एकता का प्रतीक बने. कार्यक्रम के दौरान सभी ने एक-दूसरे से गले मिलकर इस होली को एक नई दिशा दी. इस प्रकार के आयोजन समाज में एकता, शांति और भाईचारे का संदेश फैलाने के लिए महत्वपूर्ण रहा.
समारोह के आयोजकों ने बताया कि इस प्रकार के आयोजनों से समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और लोग एक-दूसरे से प्यार और सहयोग की भावना के साथ जुड़ते हैं. उन्होंने कहा कि होली का त्यौहार सिर्फ रंगों का नहीं, बल्कि आपसी रिश्तों को मजबूत करने का भी है. समारोह की सफलता के लिए जयस्वाल युवा संगठन के अध्यक्ष दिनेश भिकुलाल जयस्वाल व सचिव चंद्रकांत रमेश जयस्वाल के नेतृत्व में डा. राजकुमार जयस्वाल, बजरंग जयस्वाल, विजय जयस्वाल, रविभूषण जयस्वाल, बलदेव जयस्वाल, गणेश जयस्वाल, उमेश जयस्वाल, मनोज जयस्वाल, भारत जयस्वाल, नरेन्द्र जयस्वाल, मनिष जयस्वाल, हर्षद जयस्वाल, रमण जयस्वाल, जगदिश जयस्वाल, गणेश जयस्वाल, सागर जयस्वाल, चेतन जयस्वाल, कार्तिक जयस्वाल, रोशन जयस्वाल, राम जयस्वाल, आशिष जयस्वाल आदि ने अथक परिश्रम लिए. कार्यक्रम में जयस्वाल युवा संगठन के पदाधिकारी, सदस्य एवं महिलाएं बच्चे बडी संख्या में शामिल हुए.

Back to top button