शानदार रहा मांगीलाल प्लॉट गोविंदा ग्रुप का होली मिलन
पुराने गीतों व कीर्तन से रंगारंग हुआ कार्यक्रम

अमरावती/दि.18-मांगीलाल प्लाट गोविंदा ग्रुप द्वारा भव्य होली मिलन का आयोजन का द्वारका पॅलेस के तल मजले पर किया गया. होली मिलन के आयोजन को परिसर के लोगों द्वारा भरपूर प्रतिसाद मिला. कार्यक्रम में पंकज कलमकर, चेतन सोनी, सचिन मूंदडा, रामेश्वर गग्गड, प्रविण (बालासाहेब) महल्ले, संदीप राठी, सतिश श्रीवास द्वारा भजन एवं पुराने गीतों की पेशकश से परिसर के लोगो ने बहुत आनंद उठाया. पंकज कलमकर द्वारा मो. रफी का दिवाना हुआ बादल सावन की घटा छाई , प्रवीण महल्ले द्वारा रिमझिम गिरे श्रावण, चेतन सोनी द्वारा प्रभु आपकी कृपा से सब काम हो रहे है, संदीप राठी द्वारा देखा एक ख्वाब तो सिलसिले हुवे, सचिन मुंदडा द्वारा म्हारो सावलो सलोनो, राधा का नाम गाए श्याम की मुरलीया यह भजन गाकर परिसर का माहौल पुरा भक्तिमय कर दिया.
रामेश्वर गग्गड ने अपने ही अलग अंदाज में तुम अगर साथ देना का वादा करो मैं यूंही मस्त नगमे लुटाता रहूं… इस गीत को प्रस्तुत किया एवं शेरो-शायरी कर माहोल मजेदार कर दिया. एवं अंत में किर्तन गाकर कार्यक्रम का समापन किया. कार्यक्रम पश्चात भोजन एव ठंडाई की व्यवस्था की गई. सभी ने भोजन का आनंद लिया. कार्यक्रम मं प्रविण महल्ले, राधेश्याम शर्मा, अजय मंत्री, डॉ. प्रणय कुलकर्णी, रामेश्वर गग्गड, कृष्णकांत लाहोटी, चेतन सोनी, पंकज कलमकर, प्रविण वाघमारे, संतोष कासट, कमलकिशोर बुब, आनंदस्वरुप पुरवार, डॉ. रविन्द्र वाघमारे, सुभाषचंद्र टेकाडे, आशीष बुब, विनोद भुगुले, दीपक देशमुख, बबनराव चौधरी, नानासाहेब वाघमारे, भुवन चौधरी, राजेश उमक, जगदीश गग्गड, रोहीत श्रॉफ, गोविंद शर्मा, दिलीप श्रॉफ, आशीष मंत्री, हरीनारायण राठी, अनुदीप पुरवार, अमित साहू, आकाश गग्गड, अक्षय मंत्री, पवन सोनी, सुमित साहू, अर्चना वाघमारे, अनिता वाघमारे, सोनस वाघमारे, प्रियंका राऊत, शीतल टेकाडे, अंजली महल्ले, ललिता सोनी, निलम गणोरकर, रेखा बुब, माधुरी चांडक, नम्रता गग्गड, आशा गग्गड, दीपिक गग्गड, कांता गग्गड, राधा भट्टड, गायत्री राठी, चंचल सोनी, अर्चना मंत्री, हर्षा महात्मे, शुभांगी महात्मे, जानकी साहू, सीमा बुब, नंदा भुगुल, खुशी मंत्री, कांता मंत्री, श्वेता लाहोटी, नंदीनी मंत्री, मंजुषा गुलालकरी, मीरा पुरवार आदि उपस्थित थे. मंच संचालन एवं उपस्थित लोगों का आभार रामेश्वर गग्गड़ ने किया.