अमरावतीमहाराष्ट्र

धूमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोह ‘वसन्तोत्सव’

धामणगाव में माहेश्वरी परिवार का आयोजन

* कृष्ण-राधा संग फूलों की होली
धामणगांव रेलवे/दि.17-धामणगांव के माहेश्वरी हितकारक संघ द्वारा शनिवार 15 मार्च को माहेश्वरी भवन में वसन्तोत्सव के रूप में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. यह आयोजन लगभग चार घंटे तक चला, जिसमें समाज के सदस्यों ने पूरे उत्साह और उमंग के साथ भाग लिया.
समारोह की शुरुआत शहर की प्रख्यात भजन गायिका सपना इंगोले के भजन संध्या एवं होली के गीतों से हुई, जहां भक्तिमय वातावरण ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. विशेष आकर्षण कृष्ण-राधा संग फूलों की होली रही. इस समय श्रीकृष्ण की भूमिका में हर्षिता चांडक, तथा गोपियां बनी माही राठी, गार्गी राठी, परी राठी ने निभाई. कार्यक्रम को भक्ति और उत्सव के रंगों से सराबोर कर दिया. समाज के बुजुर्गों, युवाओं और बच्चों ने एक साथ मिलकर इस पावन पर्व का आनंद लिया. इस अवसर पर महिला मंडल द्वारा हौजी गेम का आयोजन किया गया, जिसमें समाज बंधुओं ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया और मनोरंजन के साथ-साथ आपसी सौहार्द भी बढ़ा.
समाज के सदस्यों की सक्रिय भागीदारी ने इस आयोजन को सफल और यादगार बना दिया. ऐसे आयोजन न केवल आपसी सद्भाव को बढ़ाते हैं, बल्कि समाज की सांस्कृतिक धरोहर को भी सहेजने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. इस अवसर पर अमरावती जिला माहेश्वरी संगठन के अध्यक्ष अशोक राठी उपाध्यक्ष राजेश गंगन, सदस्य राजेंद्र पनपालिया, माहेश्वरी हितकारक संघ के अध्यक्ष अनिल पनपालिया, उपाध्यक्ष पवन चांडक, सचिव एड. राजेश चांडक, सहसचिव सतीश बूब, अशोक भंडारी, अनिल लाहोटी, विशाल गांधी, राधेश्याम (लाला) मूंधड़ा, पंकज टावरी, कैलाश राठी, संतोष राठी, किशोर मूंधड़ा, माहेश्वरी भवन समिति के अध्यक्ष विजयप्रकाश भैया, सचिव आशिष मूंधड़ा, तहसील संगठन के अध्यक्ष मुकेश राठी, तहसील युवा संगठन के अध्यक्ष पवन राठी, नवयुवक मंडल के अध्यक्ष गौरव कोठारी, सचिव वंश मूंधड़ा, महिला मंडल की अध्यक्ष सारिका राठी, सचिव सुनीता मूंधड़ा, तहसील महिला संगठन की अध्यक्ष उषा राठी, सचिव तिलोत्तमा मूंधड़ा, बहु बेटी मंडल की कोषाध्यक्ष ऐश्वर्या पनपालीया, सदस्य कोमल भंडारी के साथ ही बड़ी संख्या में समाज बंधु उपस्थित थे.

Back to top button