
चांदूर रेलवे प्रतिनिधि/दि.५ – विदर्भ राज्य आंदोलन समिति द्वारा विदर्भ में महावितरण कंपनी द्वारा दिए जा रहे बिजली बिलों का निषेध किया जा रहा है. कोरोना काल में हुए लॉकडाउन की वजह से सभी व्यवसाय, व्यापार ठप हो गए थे. जिसमें विदर्भ की जनता को भी आर्थिक नुकसान सहना पडा था. विदर्भ राज्य आंदोलन समिति द्वारा ९ अगस्त क्रांति दिन के अवसर पर गांव व मोहल्लों में बिजली के बिलों की होली करने का निर्णय लिया गया था. जिसमें जगह-जगह पर बिजली के बिलो की होली की जा रही है.
इसी श्रृंखला में चांदूर रेलवे तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम घुईखेड व टिटवा में बिजली के बिलों की होली कर विदर्भ राज्य आंदोलन समिती द्वारा निषेध व्यक्त किया गया. घुईखेड व टिटवा में समिति के महासचिव मनोहर बठे व उपाध्यक्ष दिनकर निस्ताने के नेतृत्व में व अशोक हांडे की प्रमुख उपस्थिति में बिजली के बिल जलाए गए. इस समय गजानन शहाडे, सविता शहाडे, रमेश गावंडे, चिंटू गांवडे, मलवीर तायडे, विलासराव गुल्हाने, शीला गुल्हाने, अंजू गुल्हाने, दिलीप दांतखोरे, राघव बनकर, बंडू राउत, मंगेश देशमुख, विशाल अजमीरे, उमेश झाडे, प्रमोद मालवे उपस्थित थे.