अमरावतीमहाराष्ट्र

युवती संवाद में जलाई गई सरकारी नीतियों की होली

बेरोजगार युवतियों ने बढती महंगाई व भ्रष्टाचार का किया निषेध

मोझरी /दि.24– होली पर्व के मद्देनजर मोझरी में आयोजित युवती संवाद कार्यक्रम में बेरोजगार युवतियों व महिलाओं ने मोदी सरकार की नीतियों को अन्यायकारक बताते हुए सरकारी नीतियों की होली जलाई. साथ ही देश में लगातार बढती महंगाई व भ्रष्टाचार का भी जमकर निषेध किया. इस अवसर पर पूर्व मंत्री व विधायक यशोमति ठाकुर की प्रमुख उपस्थिति के बीच सरकारी नीतियों की होली को अग्नी दी गई. इस कार्यक्रम में विधायक यशोमति ठाकुर ने कहा कि, केंद्र एवं राज्य सरकार के तानाशाही रवैय्ये के साथ ही देश में बेरोजगारी, अपराध व महिलाओं के प्रति बढते अत्याचार की वजह से महिलाएं संतप्त हो गई है. यहीं वजह है कि, आज महिलाओं व युवतियों ने सरकार की नीतियों के खिलाफ मुखर होकर अपनी आवाज उठाई है. साथ ही विधायक यशोमति ठाकुर ने यह उम्मीद भी जताई कि, इस बार महिलाओं ने होली में सभी अनिष्ठ बातों को जलाने के साथ ही यह भी तय किया है कि, आगामी चुनाव में वे अन्यायकारी नीति पर चलने वाली भाजपा को सबक सिखाते हुए कांग्रेस प्रत्याशी के प्रति अपना समर्थन देगी.

Related Articles

Back to top button