अमरावती/दि.23– हर्ष एवं उत्साह के त्यौहार फागोत्सव पर यादव समाज की सखियोें ने मिलजुल कर रंगपंचमी के त्यौहार का आनंद लिया. सखियों ने कृष्ण के साथ फूलों की होली खेलते हुए एक-दूसरे को गुलाल लगाकर त्यौहार की शुभकामनाएं दी. इस समय होलिया में उड़े रे गुलाल, छायो रंग केशरिया… जैसे एक से बढ़कर एक फाग गीतों का समां बांधते हुए सखियों ने होली पर्व का भरपूर लुत्फ उठाया.
स्थानीय मांगीलाल प्लॉट स्थित आरती शिवकुमार यादव के निवास पर यादव सखी मंच द्वारा मंगलवार की शाम फागोत्सव मनाया गया. इस अवसर पर महिलाओं ने रिद्धि सिद्धी के दाता सुनो गणपति, आपकी मेहरबानी हमें चाहिए, देवा हो देवा गणपति देवा… जैसे एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत कर भगवान गणेशजी की आराधना कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई. इस समय कृष्ण बनकर आये ईश्वर विकास यादव के साथ सखियों ने फूलों की होली खेली. पश्चात एक-दूसरे को गुलाल लगाकर रंगपंचमी के इस त्यौहार की शुभकामनाएं दी. कार्यक्रम में यादव सखी मंच की संस्थापिका राजकली रामपाल यादव के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई.
इस अवसर पर महिलाओं ने होली खेल रहे भगवान मथुरा की कुंज गली में…, नैना नीच कर ले श्याम से मिलावेली कांई…, होलिया में उड़े रे गुलाल, रंग मत डारे रे सांवरिया म्हारो गूजर मारे रे… आओदि गीतों पर जमकर नृत्य किया.
इस अवसर पर उपाध्यक्ष माया यादव,सचिव ममता यादव, कोषाध्यक्ष जया यादव, पूर्व अध्यक्ष शीला ग्वालवंशी,रश्मि यादव, वनीता यादव, कमल यादव, संगीता यादव, इंद्रायणी यादव, सुचिता यादव, साधना यादव,संगीता यादव,अदिती यादव,निशा यादव,रामप्यारी यादव, साक्षी यादव,सारिका यादव,किरण यादव,श्रद्धा यादव,मालती यादव, शीतल यादव,अनीता यादव, रंजना यादव, गीता यादव,नेहा यादव, रामकली यादव, मनीषा यादव, मोहिनी यादव आदि उपस्थित थी.