* दिवंगत डॉ. देवीसिंह शेखावत को दी गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि
अमरावती/दि.6 – स्थानीय रायली प्लॉट स्थित अग्रसेन भवन में गत रोज राजस्थानी हितकारक महिला मंडल व राजस्थानी हितकारक युवक मंडल के संयुक्त तत्वावधान में राजस्थानी समाज बंधुओं हेतु होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर सर्वप्रथम हाल ही में दिवंगत हुए शहर के प्रथम महापौर व पूर्व विधायक डॉ. देवीसिंह शेखावत को सभी समाजबंधुओं ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही डॉ. शेखावत के निधन को राजस्थानी समाज के लिए अपूरणीय क्षति बताया.
राजस्थानी हितकारक मंडल के अध्यक्ष व दै. अमरावती मंडल के संपादक अनिल अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित इस होली मिलन कार्यक्रम में राजस्थानी हितकारक मंडल के सचिव रामेश्वर गग्गड, मार्गदर्शन प. देवदत्त शर्मा व किशोर गोयनका, महिला मंडल की अध्यक्षता उर्मिला कलंत्री तथा युवा मंडल के अध्यक्ष अमित मंत्री मंचासीन थे. सभी समाजबंधुओं द्बारा दो मिनट का मौन रखकर सामूहिक श्रद्धांजलि दिए जाने के उपरान्त कई समाजबंधुओं ने अपने समयोचित विचार व्यक्त करते हुए डॉ. देवीसिंह शेखावत द्बारा किए गए कार्यों एवं शहर सहित समाज के प्रति उनके योगदान की यादों को ताजा किया.
इसके पश्चात शुरु हुए होली मिलन कार्यक्रम के दौरान डॉ. चंदू सोजतिया, सुनील अग्रवाल व घनश्याम वर्मा ने एक एक से बढकर एक सुमधूर होली व फाग गीतों की प्रस्तूति दी. जिनका सभी समाजबंधुओं ने आनंद लिया. साथ ही इस समय सभी समाजबंधुओं ने एक-दूसरे को अबीर व गुलाल का तिलक लगाकर होली की शुभकामनाएं दी. इसके साथ ही इस आयोजन मेें राजस्थानी समाज से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई और समाजबंधुओं से उनके विचार आमंत्रित किए गए. इस समय कई समाजबंधुओं ने कुछ माह बाद आयोजित होने वाले राजस्थानी युवक-युवती परिचय सम्मेलन को सफल बनाने हेतु अपनी ओर से कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए. साथ ही विगत दिसंबर माह के दौरान आयोजित किए गए राजस्थानी युवक-युवती परिचय सम्मेलन के आयोजन को भी बेहद प्रशंसनीय व सराहनीय बताया.
इस होली मिलन कार्यक्रम में सर्वश्री पुरुषोत्तम मुंधडा, सुरेश रतावा, वसंतकुमार दवे, विजय अग्रवाल (मामा), भरत अग्रवाल, संजय राठी, डॉ. दीपक करवा, नीलेश डागा, साहिल खंडेलवाल, राजेंद्र मोहता, नरेश तिवारी, आशीष मुंधडा, राजेश मित्तल, अनिल आर. अग्रवाल, संजय अग्रवाल (तलवेल), कमलकिशोर मालानी, विनोद अग्रवाल, बंकटलाल राठी, अनिल कोठारी, रमेश साबद्रा, गणेश अग्रवाल, विठ्ठलदास राठी, सुनील अग्रवाल, विरेंद्र शर्मा, मनीष खंडेलवाल, उमेश नावंदर, रामप्रकाश गिल्डा, श्रीकांत करवा, बोदुलाल सोनी, प्रा. डॉ. गिरीष डागा, प्रा. मुकेश लोधिया, सचिन कासट, विजय डागा, गोपाल झंवर, आशिष नावंदर, मनोहर उपाध्याय, गोपाल गग्गड, प्रकाश काकानी, वनिता डागा, कविता पवार, आशा मालानी, शांतिलाल कलंत्री, विजय मोहता, मनीष अग्रवाल, डॉ. राधेश्याम तापडिया, सुरेश जैन, गोपालदास राठी (सायत), रेशु खंडेलवाल, यशिता चौबे, विजय खंडेलवाल, हुकमीचंद खंडेलवाल, कमलकिशोर सोनी, गिरीराज कोठारी, माणिकचंद जालान व आशिष लढ्ढा आदि सहित अनेकों राजस्थानी समाजबंधु उपस्थित थे.