अमरावतीमहाराष्ट्र
आदर्श प्राथमिक शाला में होलिका दहन

दर्यापुर-यहां के आदर्श प्राथमिक शाला में होली दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. शाला परिसर की साफ-सफाई कर संपूर्ण कचरा इकठ्ठा किया गया. स्कूल की मुख्याध्यापिका प्रतिभा शरद पांडव ने कचरे की होली की विधिवत पूजा कर होली दहन किया. इस अवसर पर स्कूल के शिक्षकगण हिरुलकर, कालमेघ, पुसदकर, महल्ले, घटाले, धुमाले, डहाले, आठवले, कांबले, पालेकर, कडू, ठाकरे, सूर्यवंशी, अनिल भाऊ सहित संपूर्ण स्टॉफ व विद्यार्थी बडी संख्या में उपस्थित थे.