अमरावती/दि.16– होलिका दहन फाल्गुन शुक्ल की प्रदोष व्यापिनी पूूर्णिमा को किया जाता है. इस वर्ष रविवार 24 मार्च को हैं. पंडित करण गोपाल पुरोहित शर्मा ने बताया कि इस बार रात के 11 बजे के बाद होलिका दहन करना उत्तम होगा. रविवार 24 मार्च को रात 11.14 से 12.20 तक होली का दहन करना श्रेष्ठ हैं.
उन्होंने इसे स्पष्ट करते हुए बताया कि इस बार फाल्गुन शुक्ल पक्ष 15 रविवार, दिनांक 24 मार्च 2024 को चतुर्दशी तिथि दिन में 9.16 बजे समाप्त होगी. पश्चात पूर्णिमा तिथि प्रारंभ हो जायेगी. पूर्णिमा समाप्ति सोमवार 25 मार्च को दोपहर 12.29 बजे होगी. इसलिए रविवार की रात होलिका दहन किया जायेगा. भद्रा में दहन वर्जित माना गया है. भद्रा रात 11.14 बजे तक रहेगी. इसके उपरांत होलिका दहन 11.20 मिनट पर करना श्रेष्ठ रहेगा.