अमरावतीमहाराष्ट्र

आज होलिका दहन व कल गुलाल विधि कार्यक्रम

पूज्य पंचायत कंवर नगर का आयोजन

अमरावती/दि.24-पूज्य पंचायत कंवर नगर की ओर से आज रविवार 24 मार्च को होलिका दहन व कल होली का गुलाल कार्यक्रम का आयोजन किया है. सोमवार 25 मार्च को सुबह 11 बजे सेवा मंडल में गुलाल विधि का आयोजन किया है. पूज्य पंचायत कंवर नगर के अध्यक्ष प्रेमचंद कुकरेजा ने जानकारी देते हुए बताया कि, होली का गुलाल कार्यक्रम में सर्वप्रथम संतों की मूर्तियों पर गुलाल लगाकर उनसे आशीर्वाद लिया जाएगा. उसके बाद पहले की दो पंक्तियों में उन्हें बिठाया जाएगा, जिनके घर में देहांत के कारण शोक है. मूर्तियों पर गुलाल अर्पण करने के बाद दिवंगतों का नाम पुकारकर उनके शोकाकुल परिजनों को गुलाल लगाकर गम के माहौल को खत्म किया जाएगा. इस दौरान संतोष सबलानी ने दिवंगत हुए लोगों की संक्षिप्त जानकारी देंगे. इसके पश्चात पूज्य पंचायत के अध्यक्ष गतिविधियों की जानकारी देंगे. पश्चात पूज्य पंचायत के कोषाध्यक्ष दीपक मोर्डिया 1 अप्रैल को रायपुर में मनाई जाने वाली संत शदाराम जयंती और 13, 14 और 15 अप्रैल को अमरावती में मनाये जाने वाले संत कंवरराम जयंती महोत्सव की जानकारी देंगे. कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन अनिल आडवानी करेंगे. पूज्य पंचायत की कार्यकारिणी के सदस्यों एवं पदाधिकारियों ने सभी समाज बंधुओं से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है.

Related Articles

Back to top button