अमरावती
यादव सखी मंच की ओर से होलीमिलन कार्यक्रम उत्साह से मनाया
![](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2023/03/Untitled-12-6.jpg?x10455)
अमरावती/ दि. 13- यादव सखी मंच ने हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बडे उत्साह से होली मिलन कार्यक्रम मनाया. संस्थापिका स्व. राजकली दीदी रामपालजी यादव को शत-शत नमन किया. कार्यक्रम में मार्गदर्शक शीला दीदी बाबूलालजी ग्वालबंशी का बहुत-बहुत सहयोग रहा है.
इस अवसर पर अध्यक्ष आरती शिवकुमार यादव इनके निवास मांगीलाल प्लॉट स्थित घर के आंगन में होली मिलन का कार्यक्रम लिया गया. कार्यक्रम में उपाध्यक्ष माया राजेन्द्र यादव, सचिव ममता यादव, कोशाध्यक्ष माया यादव सभी लोगों ने सहयोग दिया. इसमें अनेक कार्यक्रम लिए गए. राधाकृष्ण झांकी, फूलोवाली होली, अंबीर गुलाल के साथ महिलाओं ने अति आनंद उठाया.