खोखले,चिंचित , येरणे अव्वल
तोमोय स्कूल अमरावती छात्रवृत्ति और उत्कृष्टता का प्रतीक

* आईसीएसई कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम घोषित
अमरावती/ दि.30 –आज आईसीएसई बोर्ड ने कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है, जिसमें तोमोय विद्यालय के छात्रों ने एक बार फिर अपनी मेहनत और लगन का परिचय दिया है.विद्यालय में कुमारी उर्वी कपिल खोखले – 98.87% से प्रथम क्रमांक, कुमारी स्वरा प्रवीण चिंचे ने 97.50% से द्वितीय क्रमांक, कुमार आयुष नीलेश येरने 96.33% से तृतीय क्रमांक, कुमारी अभिग्या अतुल पाटिल ने 95.50% से चौथा क्रमांक, और कुमारी मिहिका जयेश इंगले ने 95.17% से पाँचवा क्रमांक प्राप्त किया है. शैक्षणिक सत्र 2024-25 मे कुल 109 छात्र परीक्षा मे बैठे थे. इन 109 छात्रों में से 23 छात्रों ने 90% से ज्यादा गुण प्राप्त कर सफलता हासिल की तथा सभी छात्रों ने सौ प्रतिशत पास होकर कामयाबी हासिल कर हर साल सौ प्रतिशत परीक्षा परिणाम देने का रेकॉर्ड कायम रखा. इस अवसर पर विद्यालय की अध्यक्षा, सचिव, प्राचार्या, उपप्राचार्या, स्कूल प्राशन अधिकारी तथा सभी शिक्षक वृंद ने छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.
विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती वैशाली आवले मैडम ने कहा, आज हमारे छात्रों ने अपनी मेहनत और समर्पण का फल प्राप्त किया है. हमें उन पर गर्व है और हमें विश्वास है कि वे अपने भविष्य में भी उत्कृष्टता की नई ऊँचाइयों को छूएंगे.
उपप्राचार्या श्रीमती मेघना मिटकरी तथा विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी श्री सतीश चौधरी ने कहा, हमारे छात्रों ने अपनी प्रतिभा और लगन का परिचय देते हुए उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त किए हैं. हमें उम्मीद है कि वे अपने भविष्य में भी इसी तरह की मेहनत और समर्पण से अपने लक्ष्यों को प्राप्त करेंगे.
विद्यालय की अध्यक्षा श्रीमती आशाताई देशमुख मैडम ने कहा, आज हमारे छात्रों की सफलता का दिन है.हमें उन पर गर्व है और हमें विश्वास है कि वे अपने भविष्य में भी समाज के लिए कुछ अच्छा करेंगे.
विद्यालय की सचिव श्रीमती अरूंधति देशमुख मैडम ने कहा, हमारे सभी छात्र देश का भविष्य है। उनकी प्रगति देश की प्रगति है.उन्होंने सभी सफल छात्रों तथा अभिभावको का अभिनंदन कर गौरव किया.