अमरावती

घर व ऑनलाइन भजन संध्या व माघ उत्सव

श्री रामदेवबाबा महिला मंडल का आयोजन

अमरावती/दि.14 – ‘कर्ता करे ना कर सके, बाबा करे सो होय, तीन लोक नौ खंड की बाबा से बड़ा ना कोय…. जन-जन के आराध्य, लोकदेवता, ऋणीचे के साथ श्री रामदवेजी का माघ मास पूरे भारतवर्ष में श्री बाबा का उत्सव के रूप में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. कोरोना महामारी के चलते श्री रामदेवबाबा महिला मंडल द्वारा उत्सव ऑनलाइन एवं अपने निवास पर बड़े ही उत्साह के साथ मनाया. माघ सुदी दशम को दोपहर 3 से 6 बजे दौरान मंडल की ओर से स्थानीय नवाथे स्थित सोनी निवास पर शानदार भजन संध्या का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की मुख्य यजमान माधुरी सोनी एवं सुनीता सोनी थी. इस दौरान श्री बाबा की शानदार झांकी बनाई गई. साथ ही बाबा की पूजा-अर्चना कर श्री बाबा के समक्ष गणेशजी का आवाहन करते हुए ’श्रृंगार में बाबा थारो रूप मन भायो, अशी रुक्मिणी झालीग.. विठूरायाची नवरी झाली गं… ऐसे शानदार भजनों की प्रस्तुति की गई. इस मौके पर पूजा मालाणी, प्रेरणा सादानी, सरिता सोनी, ना जंग, सुचिता भुतड़ा, रेखा भुतड़ा, सुषमा भुतड़ा, वैशाली चांडक, मेघा चांडक, अर्चना बजाज, रश्मी जाखोटिया, सीमा जाजू, अर्चना कोठारी, रजनी राठी, हेमा गट्टानी, अरुणा राठी कविता मोहता, कोमल सोनी, उमा बंग, किरण मंत्री, बसंतीदेवी सोनी, सरला भुतड़ा, शोभा लढता पूजा राठी आदि ने उपस्थित होकर भेजनों का आनंद उठाया. अंत में सभी ने आरती कर चुरमे का प्रसाद लिया. माघ उत्सवे दौरान ही मंडल की ओर से दूसरे दिन यानी शनिवार की दोपहर ऑनलाइन उत्सव निमित्त एक दिवसीय श्रृंगार कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें इंदौर की सुप्रसिद्ध क्रिएटीव कलाकार गुणजी पलोड द्वारा ठाकुरजी के विभिन्न श्रृंगार की चीजे आसान व सरलता से कैसे बनाना, इस पर मार्गदर्शन दिया. जिसमें भगवान की बासुंरी, मुकुट, माला, पंख, पूजा, चोपडा, पूजा थाली, सिंहासन, कुमकुम लगाने की पंख, गोटापत्री, रंगोलिया, फूलों के गहने सिखाएं, सामग्री से सुंदर चीजों बनाने की हुनर सिखाया. कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष सावित्री लढढा, सचिव कंचन चांडक एवं प्रोजेक्ट डायरेक्टर अर्चना कोठारी, लता मुंदडा ने अथक प्रयास किए. कार्यक्रम में करीबन 80 सदस्यों ने सहभाग दर्शाया था. जिसमें सभी मंडल सदस्यों के साथ ही स्थानीय सदस्यों में दुर्गा हेडा, शीतल बुब, सुशीला गांधी, संगीता राठी, योगिता लढढा, दीपिका मंत्री, प्रीति डागा, मीना सोमानी, कल्पना चांडक, रक्षा मंत्री, सुनीता राठी, पूनम सोमाणी (पुणे), दोपहर ऑनलाइन उत्सव निमित्त एक सावित्री सारड़ा, आरती मोदानी (हैदराबाद), मंजूश्री राठी (धामणगांव रेलवे), सुषमा गांधी (धामणगांव रेलवे), रत्नमाला मरदा पंढरपूर), कविता तापड़िया (तेल्हारा), पूजा भुतड़ा, सोनम मंत्री (अकोट), शीतल ओझा, गायत्री अग्रवाल, पूजा राठी आदि सदस्यों ने कार्यशाला का लाभ उठाव. कार्यक्रम पश्चात सचिव ने सभी सहयोग देने और सहभाग लेने के लिए आभार माना.

Related Articles

Back to top button