तिवसा के पूर्व नगराध्यक्ष वानखडे के घर चोरी
सोने के जेवरात, नगद राशि समेत सव्वा लाख का माल उडाया
तिवसा/दि.5 – स्थानीय नगर पंचायत के पूर्व नगराध्यक्ष वैभव वानखडे के घर शुक्रवार मध्यरात्रि के दौरान अज्ञात चोरों ने चोरी कर तकरीबन सव्वा लाख का माल उडाया. चोर इतने पर ही नहीं थमे तो उन्होंने घर में जगह जगह खर्रे खाकर पिचकारियां भी मारी. इस घटना से शहर में जबर्दस्त सनसनी मची है. पुलिस की रात्रकालिन गश्ती पर प्रश्नचिन्ह निर्माण हुआ है.
शहर के पूर्व नगराध्यक्ष वैभव वानखडे के स्थानीय पंचवटी चौक को लगकर किराये के मकान में शुक्रवार को मध्यरात्रि के दौरान चोरों ने हाथ साफ करते हुए 25 हजार रुपए नगद, छोटी लडकी के सोने के जेवरात व अन्य वस्तुएं चुरा ली. यह घटना शनिवार को सुबह देर से प्रकाश में आयी. शहर के पंचवटी चौक पर पुलिस की हमेशा ही गश्त रहते समय भी चोरी की घटना घटीत होने से अनेक प्रश्नचिन्ह उपस्थित किये जा रहे है. सप्ताहभर पहले वैभव वानखडे की दादी का निधन होने से उनके शहर के ही दूसरे घर पर दसवे का कार्यक्रम का नियोजन शुरु रहने से व सह परिवार पंचवटी स्थित घर को ताला लगाकर वहां मुकाम पर थे. इसी का फायदा लेते हुए अज्ञात चोरों ने वानखडे के घर को निशाना किया. शहर के पंचवटी चौक से कुर्हा मार्ग को लगकर उनका घर है. मध्यरात्रि 2 से 3 बजे के दौरान कुछ चोरों ने मुख्य दरवाजे की कडी तोडकर भितर प्रवेश किया और घर की वस्तुएं अस्ताव्यस्त फेंककर 25 हजार नगद, एक अंगुठी व चेन समेत कुएं की मोटरपंप चोरों ने चुरा ली. इस घटना की जानकारी तिवसा पुलिस को मिलते ही थानेदार रिता उईके ने घटनास्थल पहुंचकर पंचनामा किया तथा स्थानिक अपराध शाखा का दल जांच के लिए दाखिल हुआ था.