अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

गृह संपर्क अभियान परसों से

शहर के विभिन्न भागों में अक्षत कलश यात्राएं

* विहिंप ने घोषित किए संयोजक और सहसंयोजक
* लाखों घरों तक निमंत्रण पहुंचाने का लक्ष्य
अमरावती/दि. 30- विश्व हिंदू परिषद और उसके सहयोगी संगठनों ने परसों 1 जनवरी से पखवाडे भर का श्रीराम मंदिर गृह संपर्क अभियान की घोषणा कर विभिन्न भागों में अक्षत कलश पूजन एवं यात्राओं का प्रारंभ कर दिया है. इसी कडी में कल शहर के अनेक मंदिरों में अक्षत कलश पहुंचेंगे और पूजे जाएंगे. संयोजक और सहसंयोजकों की घोषणा भी की गई है. महानगर संयोजक चेतन वाटनकर हैं. सहसंयोजक गौरव काकडे और योगेश गुल्हाने बनाए गए हैं. वाटनकर ने अमरावती मंडल को बताया कि शहर की बस्तियों को 8 भागों में जोडकर लगभग 1 लाख 60 हजार घरों तक अयोध्या राम मंदिर प्राणप्रतिष्ठा की निमंत्रिका पहुंचाने का लक्ष्य है.
* संयोजक और सहसंयोजक
बडनेरा में करन सोलंकी संयोजक, आकाश परदेशी सहसंयोजक, बालाजी बस्ती में श्रीकांत सावले संयोजक, विशाल कुलकर्णी सहसंयोजक, सोमेश्वर बस्ती सागर व्यास, नितिन कोलेश्वर, छत्रपति शिवाजी महाविद्यालय बस्ती निखिल विश्वकर्मा, गौरव दहीले, संत गाडगेबाबा बस्ती दुर्गेश ठाकुर और हेमंत लोखंडे, तुलसीदास साधवानी, तपोवन धर्मेंद्र गुप्ता, अमृता नगर आकाश पाली, लक्ष्मीकांत कालकोंडे, मिलिंद देशपांडे, इंद्रायणी बस्ती राम पाठक और नंदकिशोर पाठक का समावेश है.
* कल भाजी बाजार में भव्य शोभायात्रा
अक्षत कलश की रविवार 31 दिसंबर को सवेरे 8 बजे भव्य शोभायात्रा भाजी बाजार के श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर से प्रारंभ होगी, ऐसी जानकारी सुरेंद्र बुरंगे ने दी और बताया कि शोभायात्रा का मार्ग लक्ष्मीनारायण मंदिर-बजरंग चौक-नीलकंठ चौक, आजाद हिंद मंडल-सीताराम बिल्डिंग- अंबागेट-काकाजी केशरवानी दुकान-बसवेश्वर चौक- गणपति मंदिर-जूना सराफा-जैन मंदिर-भाजीबाजार चौक- खोलापुरी गेट-मालीपुरा-कोंडवाडा-खरकाडीपुरा-महाजनपुरा गेट-माताखिडकी-पटवीपुरा-गढीचा मारोती. यहां शोभायात्रा परिपूर्ण होगी. श्रीराम मंदिर आनंदोत्सव समारोह समिति ने सभी से श्रीराम का जयघोष करते हुए सहभागी होने का अनुरोध किया है.

* 9 फरवरी को अयोध्या
श्री राम भक्त परिवार ने आगामी 9 फरवरी को श्री अयोध्याधाम एवं काशीनगरी वाराणसी की पावन भूमि के दर्शन विशेष ट्रेन से करवाने का निर्णय किया है. आगामी 9 फरवरी को नया अमरावती स्टेशन से यह विशेष रेलगाडी प्रस्थान करेगी. चार दिनों की यात्रा को रथयात्रा नाम दिया गया है. बताया गया कि अयोध्याधाम एवं तीर्थभूमि काशी के दर्शन कर 12 फरवरी को ट्रेन नया अमरावती लौटेगी. अमरावती के राम भक्तों को राम जन्मभूमि के नए भव्य मंदिर के दर्शन हेतु विशेष ट्रेन का प्रबंध जिस राम भक्त परिवार ने किया है उसमें सीए विष्णुकांत सोनी, सीए संदीप सुराना, गिरीश जालान, सीए उज्वल बजाज, सीए गिरिधर राठी का समावेश है. अधिक जानकारी के लिए उन्हीं से संपर्क किया जा सकता है. ट्रेन लगभग 15 बोगी होगी. जिसमें 9 कोच एसी के होंगे बाकी स्लिपर कोच रहेंगे.आगामी 7 जनवरी को रेलवे से ट्रेन की उपलब्धता का कन्फेमेशन आ जाएगा. उपरांत 1080 यात्रियों को अयोध्या जाने का अवसर मिल सकता है. मोटे तौर पर 9 हजार और 6 हजार रुपए प्रतिव्यक्ति किराया होने की संभावना है.

Related Articles

Back to top button