अमरावतीमहाराष्ट्र

रामपुरी कैम्प में गृह संपर्क अभियान

घर-घर अक्षत वितरण के साथ निमंत्रण

अमरावती/दि. 2– विश्व में रहने वाले सर्व हिंदू समाज के लिए गौरव की बात है कि 500 वर्षों के बाद अयोध्या में 22 जनवरी को भव्य राम मंदिर में प्रभु श्रीराम की मूर्ति प्राणप्रतिष्ठा है. इस निमित्य 1 जनवरी से 15 जनवरी 2024 अयोध्या से आए अक्षत गृह निमंत्रण अभियान है. पूरे देश भर में भव्य रूप से यह अभियान हो रहा है . इस अभियान का प्रारंभ रामपुरी केम्प परिसर मे 1 जनवरी को शिव मंदिर में पूजन कर शुरुआत की गई है. रोज सुबह 9 बजे शिव मंदिर से यात्रा की शुरुआत होंगी. श्रीराम का रथ बनाकर उसमें राम दरबार विराजमान कर भक्ति भाव के साथ रामपुरी कैंप में धार्मिक वातावरण से यह अभियान चल रहा है. अयोध्या के अक्षत श्री राम मंदिर का छाया चित्र घर-घर में निमंत्रण के रूप में देकर 22 जनवरी के बाद सभी सह परिवार अपनी सुविधा से अयोध्या जाए.

22 जनवरी को दीपावली की तरह घरों में दीप प्रज्वलित कर आंगन में रंगोली निकालकर रोशनाई कर इस उत्सव को उत्साह से मनाये ऐसा आवाहन किया जा रहा है. सभी नागरिकों ने शोभायात्रा का स्वागत कर अयोध्या से आए हुए अक्षत निमंत्रण को यात्रा का दर्शन कर स्वीकार करें अपने पूजा घर में इन अक्षरों को रखें. सभी नागरिकों से विनती के इस अक्षत कलश यात्रा में उत्साह से शामिल होकर अपना जीवन सफल बनाएं. सर्वश्री बंटी पारवानी, तुलसी साधवानी, पवन वासवानी, नरेश सिरवानी, कमलेश नावानी, कैलाश दलवानी, डेटाराम हरवानी, सुरेश गंगवानी, मोतीराम दलवानी, रामचंद्र मेठानी ,मनोहर धामेचा, राजू राजदेव, राजेश धनकनी, बाबू आहूजा, कालू रावलनी, सनी दूधवानी, धीरज पिंजनी, गोविन्द बसंतवनी, डॉ विक्की पिंजनी, प्रेम मोटवानी, प्रताप मदननी, राजू गंगवानी आदि अनेक का निमंत्रण व गृह संपर्क अभियान में समावेश रहा.

Related Articles

Back to top button