धामणगांव रेल्वे/प्रतिनिधि दि.१७ – गरीब व जरुतमंदों को अल्प दाम में भोजन उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्बारा पिछले डेढ साल से शिवभोजन थाली योजना शुरु की गई थी. कोरोना के चलते राज्य सरकार द्बारा अब शिवभोजन थाली नि:शुल्क कर दी गई है. जिसमें कोरोना की दूसरी लहर के चलते लगाए गए लॉकडाउन के कारण जरुरतमंद लाभार्थी शिवभोजन केंद्र नहीं पहुंचने की वजह से शहर के दो युवकों द्बारा घर-घर लाभार्थियों तक शिवभोजन थाली पहुंचाने का सराहनीय कार्य कर रहे है.
पवन साबले व गणेश पलसापुरे यह दो युवक मोटरसाइकिल पर शिवभोजन थाली घर-घर पहुंचाने का कार्य कर रहे है. जिसमें उनकी सर्वत्र प्रशंसा की जा रही है. संत गाडगेबाबा के संदेश से प्रेरित होकर भूखे को अन्न व प्यासे को पानी, जरुतमंदों को वस्त्र इस सामाजिक संदेश का वे पालन कर रहे है. दोनो ही युवक अपनी बाइक पर घूमकर रेल्वे स्टेशन परिसर, बसस्थानक परिसर, अस्पताल के सामने शिवभोजन थाली का वितरण कर रहे है.
स्थानीय अंबिका भोजनालय तथा गणेश भोजनालय में शिवभोजन थाली उपलब्ध है. गत डेढ साल से निरंतर शिवभोजन थाली का वितरण यहां से किया जा रहा है. पवन साबले की मां संध्या साबले तथा गणेश पलसापुरे शिवभोजन थाली जरुरतमंदों को उपलब्ध करवा रहे है. विगत कुछ दिनों से लॉकडाउन के चलते लाभार्थी यहां तक नहीं पहुंच पा रहे है. जिसमें लाभार्थियों में व जरुतमंदों में शिवभोजन थाली केंद्र के संचालकों द्बारा घर-घर पहुंचाने का काम पवन साबले व गणेश पलसापुरे द्बारा किया जा रहा है.
-
दोनो ही युवक कर रहे सराहनीय कार्य
कोरोना की पार्श्वभूमि पर लगाए गए कडक लॉकडाउन में पवन व गणेश दोनो ही युवक नि:स्वार्थ रुप से गरिबों तक शिवभेाजन थाली पहुंचाने का कार्य कर रहे है. यह कार्य प्रेरणादायी व सराहनीय है.
– गिरीश भुतडा,
शहर अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी
-
अनोखा सेवाकार्य
पवन साबले व गणेश पलसापुरे जरुतमंदों को शिवभोजन थाली पहुंचाने का कार्य कर रहे है यह कार्य सराहनीय व अनोखा है.
– नितिन कनोेजिया,
अध्यक्ष शहर कांगे्रस कमेटी