अमरावती

कोरोना संक्रमण नष्ट करने हेतु किया जा रहा होम हवन

प्राचीन माताजी मंदिर में पप्पू महाराज के नेतृत्व में आयोजन

धामणगांव रेल्वे/प्रतिनिधि दि.२२ – स्वास्थ्य की दृष्टि से आध्यात्म ही नहीं बल्कि वैज्ञानिक दृष्टिकोण से भी होम हवन स्वास्थ्यवर्धक है यह सिद्ध हो चुका है. इसी पार्श्वभूमि पर कोरोना प्रादुर्भाव नष्ट हो इस उद्देश्य को लेकर 26 अप्रैल हनुमान जयंती के पावन पर्व से शहर के प्राचीन माताजी मंदिर में रोजाना पप्पू महाराज शर्मा के नेतृत्व में होम हवन शुरु किया गया है.
भारतीय संस्कृति में धार्मिक व आध्यात्मिक दृष्टि से होम हवन किए जाने पर अनेकों बीमारियां नष्ट किए जाने की परंपरा है. प्राचीन भारतीय परंपराओं को वैज्ञानिकों ने भी माना है. अनेकों विशेषज्ञों का भी मत है कि होम हवन से बीमारियां ठीक की जा सकती है. स्थानिय प्राचीन माताजी मंदिर में पंडित राजेश इन्दौर के परौहित्य में मंत्रौच्चार द्बारा होम हवन का आयोजन हर रोज किया जाता है. इस आयोजन में कान्हा शर्मा सहित अन्य लोगों का भी समावेश रहता है.

  • होम हवन में नागरिक सहभाग लें

कोरोना महामारी का प्रादुर्भाव नष्ट किए जाने के लिए औषधियों के साथ-साथ होम हवन का भी आयोजन प्राचीन माता मंदिर में किया जा रहा है. हर रोज होने वाले इस होम हवन में नागरिक भी सहयोग दे.
– पप्पू महाराज शर्मा, मुख्य पुजारी माताजी मंदिर

Related Articles

Back to top button