अमरावती

गृह उद्योगों को विशेष अनुदान दिया जाए

महाराष्ट्र पब्लिक पार्टी की मांग

अमरावती/दि.25 – महिला, विधवा, तलाकशुदा तथा जरुरतमंद भूमिहीन लाभार्थी महिला-पुरुष को सरकार की ओर से प्रति माह 2 हजार रुपए अथवा गृह उद्योगों के लिए विशेष अनुदान देने की मांग महाराष्ट्र पब्लिक पार्टी की ओर से जिलाधिकारी को निवेदन देकर की गई है.
निवेदन में बताया गया है कि, महिला, विधवा, तलाकशुदा तथा जरुरतमंद भूमिहीन लाभार्थी महिला-पुरुषों को जीवन गुजारने के लिए प्रति माह 2 हजार रुपए अनुदान दिया जाए, बेरोजगारी तथा महंगाई बढने से गरीब परिवारों को जीवन गुजारना कठिन हो गया है. इसलिए जीवन गुजारने के लिए प्रति माह 2 हजार रुपए अनुदान दिया जाए, साथ ही गृहउद्योगों को विशेष अनुदान दिया जाए. निवेदन सौंपते समय महाराष्ट्र पब्लिक पार्टी के संस्थापक कलीम सौदागर, मुबारक अली, जोत्स्ना तेलमोरे, कविता नितनवरे, मोनिा धोटे, चंद्रकला गोडे, आशा नितनवरे, कुसूम नितनवरे, मीरा बोके, सिंधु मोहोड, निर्मला आठवले, तारा कडपेवत्ते, जिजा तायडे, प्रभा रक्क्षे, सविता भोंडे, मेवास बानु मोहम्मद शाबीर, आरेसा बानु मोहम्मद सलीम, रुकसाना परवीन, जावेद पठान आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button