अमरावतीमुख्य समाचार

अमरावती में गृह निमंत्रण, अयोध्या से आये पीले चांवल

राम मंदिर प्राणप्रतिष्ठा 30 दिन शेष

* जन-जन में नजर आ रहा उत्साह, सैकडों युवा बनेंगे ऐतिहासिक क्षणों के साक्षी
अमरावती/दि.21 – अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर में रामलला की प्राणप्रतिष्ठा की शास्त्रोक्त विधि को अब 30 दिनों से कम समय शेष रहा गया है. अत: विश्व हिंदू परिषद और उसके सहयोगी सभी संगठन अमरावती में गृह निमंत्रण अभियान 1 जनवरी से आरंभ करने जा रहे हैं. अयोध्या से पीले चावल अर्थात अक्षत का कलश यहां पहुंच गया है. उसका विधिवत स्वागत, पूजन हो जाने की जानकारी देते हुए विहिंप पदाधिकारी ने बताया कि, प्रत्येक गली और घर में निमंत्रण पहुंचाने का प्रयत्न होगा.
* घर-घर जाएंगे कार्यकर्ता
विहिंप, बजरंग दल, संघ, दुर्गावाहिनी और सभी संगठन की बैठकों के दौर हो रहे हैं. उसमें तय किया गया कि, राम मंदिर प्राणप्रतिष्ठा की निमंत्रिका पीले अक्षत के साथ प्रत्येक गली और घर में पहुंचाना है. 22 जनवरी को प्राणप्रतिष्ठा होने जा रही है. इसलिए 21 और 22 जनवरी दोनों दिन घरों में उत्सव मनाने एवं कम से कम 5-5 दीप जलाने का अनुरोध किया जा रहा है.
* मेरा घर, मेरी अयोध्या
मेरा घर, मेरी अयोध्या एवं मेरा परिसर, मेरी अयोध्या समान अपने क्षेत्र और घर में उत्सव मनाने की तैयारी सभी कर रहे हैं. देश के इतिहास में अद्भूत क्षण होने से उसके साक्षी बनने एवं उत्सव को अपना आयाम देने का प्रयत्न हो रहा है. केसरिया ध्वज लहराने के साथ दोनों दिन परिसर की स्वच्छता और सजावट का भी आवाहन है.
* मंदिरों में बडा उत्सव
जीवन में कदाचित आने वाली बेला इस क्षण को बताया जा रहा है. अत: घर-घर उत्सव मनाने के साथ परिसर के मंदिर में भी सुंदर साज-सज्जा कर भजन-कीर्तन एवं महाआरती के आयोजन की जोरदार तैयारी व आवाहन किया जा रहा है. अमरावती के दर्जनों मंदिरों में यह उत्सव होंगे. अभी से तैयारी शुरु कर देने की जानकारी दी गई. दिवाली पश्चात एक और दिवाली संक्रांति उपरान्त देशभर की तरह अंबानगरी में भी मनाई जाएगी. अंबादेवी और एकवीरा देवी के साथ तिरुपति बालाजी मंदिर, सतीधाम, रामदेव बाबा मंदिर, संकट मोचन हनुमान मंदिर में जोरदार उत्सव 21-22 जनवरी को किया जाएगा. हजारों श्रद्धालुओं के सहर्ष, सगर्व सहभागी होने की संभावना है.
* 25 से चलो अयोध्या
21 और 22 जनवरी को देशभर के लोग अयोध्याधाम पधारेंगे. अत: उस दिन अपने-अपने घरों में उत्सव मनाने पश्चात 25 जनवरी से अयोध्या रामलला के दर्शन हेतु जाने का अभियान चलेगा. सूत्रों की माने, तो जनवरी अंत में अमरावती से अयोध्या सीधी विशेष ट्रेने भी चलाई जा सकती है. उस दृष्टि से नियोजन किये जाने की जानकारी एक विश्वसनीय व्यक्ति ने दी. बंटी पारवानी, श्याम नीलकरी, चेतन वाटणकर, त्रिदेव ढेंढवाल, सिद्धू सोलंकी, सुरेश चिकटे, शरद अग्रवाल, विजय शर्मा, आकाश पाली, दिनेश सिंह, धर्मेंद्र गुप्ता, निखिल विश्वकर्मा, गुरु दयालसिंह, सनी दुर्धवानी, श्रीकांत सावडे, निर्मल बजाज, आशीष बोधनी, यशपाल सलूजा, कैलास परदेशी, दुर्गेश ठाकुर, नामित तिवारी, सुभिता पोतदार, अमृत जैन, लीना शर्मा, आकाश परदेशी, विशाल कुलकर्णी, नितिन कोलेश्वर, गौरव दहीले, हेमंत लोखंडे, तुलसी साधवानी, लक्ष्मीकांत कालकोंडे, मिलिंद देशपांडे सहित अनेकानेक कार्यकर्ता, बंधु-भगिनी अभियान में जुडे हैं.

Related Articles

Back to top button