अमरावती

होम आयसोलेशन को दी जा रही प्राथमिकता

शहर में ४२ दिनों में १०२२ मरीजों ने लिया सुविधा का लाभ

  • ७२० मरीज हुए संक्रमण मुक्त

    अमरावती प्रतिनिधि/दि. १४ – जिन लोगों में कोरोना के लक्षण नहीं है. उन मरीजों को निजी अस्पताल में जाकर अपनी टेस्ट करवाने पर ज्यादा बिल का भुगतान करना पड़ रहा है. बढ़ रहे मेडिकल खर्चे और कोरोना काल में परिवार की ओर ही परेशानियों को टालने के लिए मरीजों ने अब होम आयसोलेशन के विकल्प को चुनना ही बेहतर माना है. शहर में बीते ४२ दिनों से १०२२ मरीजों ने इस सुविधा का लाभ लिया है. इनमें से ७२० मरीज संक्रमणमुक्त हो चुके है. वही हाल की घड़ी में २७७ मरीजों पर घर में ही उपचार चल रहा है.
    यहां बता दे कि, एसिम्टोमैटिक मरीजों से स्वास्थ्य विभाग पर बढ़ रहे तनाव को कम करने व बढ़ती मरीज संख्या के क्रीटिकल मरीजों को बेड उपलब्ध कराने के लिए मनपा क्षेत्र में १ अगस्त से होम आयसोलेशन की सुविधा उपलब्ध कराई है. इसके लिए जिलाधिकारी शैलेश नवाल ने कदम बढ़ाया है. मनपा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर कोरोना का संक्रमण बढऩे से जरूरतमंदों मरीजों को बेड मिलना चाहिए और जिन मरीजों के घर में आयसोलेशन की स्वतंत्र सुविधा उपलब्ध है. उसकी पड़ताल कर व व्यक्तिगत चिकित्सकों की सेवा उपलग्ब्ध कराई जा सकती है.
    इन मरीजों के लिए यह विकल्प फायदेमंद साबित हो रहा है.
    मनपा क्षेत्र के २५ फीसदी से अधिक मरीज होम आयसोलेशन सुविधा का लाभ लेने की जानकारी कक्ष प्रमुख डॉ.सचिन बोंद्रे ने दी है.

Related Articles

Back to top button