भावी सांसद के लिए ‘गृहमंत्री’ मैदान में
अमरावती/दि. 25– लोकसभा चुनाव के लिए अमरावती संसदीय क्षेत्र में प्रचार तोफे कल शाम ही शांत हो गई. जिसके बाद अमरावती संसदीय क्षेत्र में प्रत्याशियों के प्रचार हेतु उनके परिजन भी मैदान में उतर गए. जिस तरह से अब तक इस चुनाव के प्रचार दौरान प्रत्याशी को चुनकर लाने हेतु उनके पदाधिकारी व समर्थक दिनरात मेहनत कर रहे थे. उसी तरह अब भावी सांसद हेतु उनके ‘गृहमंत्री’ द्वारा पारिवारिक जिम्मेदारी संभालने के साथ ही कमर में पल्ला खोंचकर प्रचार के मोर्चे को संभाला जा रहा. वहीं भाजपा प्रत्याशी की तौर पर नवनीत राणा मैदान में रहने के चलते उनके प्रचार का जिम्मा उनके पति व विधायक रवि राणा ने संभाल रखा है.
बता दे कि, अमरावती संसदीय क्षेत्र के चुनावी मैदान में कुल 37 प्रत्याशी है. जिनमें 6 महिला प्रत्याशियों का भी समावेश है. इस बार अमरावती संसदीय क्षेत्र में तीन प्रमुख प्रत्याशिओं के बीच तिकोना मुकाबला होने की संभावना जताई जा रही है. जिसके तहत भाजपा प्रत्याशी नवनीत राणा, कांग्रेस प्रत्याशी बलवंत वानखडे तथा प्रहार प्रत्याशी दिनेश बूब के बीच असली भिडंत होने का दृष्य दिखाई दे रहा है. जिसके चलते इस तिकोनी मुकाबले की ओर सभी का ध्यान लगा हुआ है. साथ ही अब चुनाव के इस अंतिम दौर में तीनों उम्मीदवारों द्वारा प्रत्येक मतदाता तक पहुंचने हेतु अपनी पूरी ताकत लगाई जा रही है. जिसके तहत अब उम्मीदवारों सहित उनके कार्यकर्ता और परिजन भी राजनीतिक आखाडे में उतर गए है.
* दस-दस घंटे प्रचार में जुटे ‘गृहमंत्री’
– मंदा बलवंत वानखडे
महाविकास आघाडी के प्रत्याशी बलवंत वानखडे की पत्नी मंदा वानखडे गृहिणी है. जिन्होंने इसके पहले सातेफल जि.प. गट से एक बार चुनाव भी लडा था. साथ ही इस बार वे अपनी पति व विधायक बलवंत वानखडे के साथ कंदे से कंदा लगाकर चुनाव प्रचार में जुटी हुई है. कांग्रेस की महिला पदाधिकारी को साथ लेकर मंदा वानखडे ने पहली बार दर्यापुर निर्वाचन क्षेत्र में डोअर टू डोअर भेंट देते हुए अपने पति बलवंत वानखडे के लिए चुनाव प्रचार किया.
– शीतल दिनेश बूब
प्रहार पार्टी के प्रत्याशी दिनेश बूब की सुविज्ञ पत्नी शीतल बूब फार्मासिस्ट है. प्रहार पार्टी की ओर से दिनेश बूब की उम्मीदवारी घोषित होते ही शीतल बूब ने सबसे पहले अमरावती शहर के घर-घर जाकर मतदाताओं से भेंट करनी शुरु की. साथ ही वे महिला विंग तथा बूब परिवार के सदस्यों व रिश्तेदारों के साथ पूरे संसदीय क्षेत्र का दौरा करते हुए मतदाताओं से संपर्क कर रही है.
– रवि राणा
मौजूदा सांसद व भाजपा प्रत्याशी नवनीत राणा के प्रचार का पूरा जिम्मा उनके पती व विधायक रवि राणा के कंधो पर है. देर रात तक कार्यकर्ताओं और मतदाताओं से संपर्क करने के बाद दूसरे दिन की रणनीति तय करने में उनका काफी समय बितता है. साथ ही वे भूख-प्यास तथा गर्मी जैसी बातों की परवाह न करते हुए चुनाव प्रचार में व्यस्त है. इसके तहत उन्होंने पूरे संसदीय क्षेत्र को छान मारा है.