* सुलभाताई का विधानसभा में सवाल
नागपुर/दि. 15– 2 वर्ष बीत जाने पर भी मुंबई पुलिस भर्ती के हजारों उम्मीदवार नियुक्ति का इंतजार कर रहे हैं. इसके लिए उन्होंने नागपुर विधान भवन पर मोर्चा निकाला. उनकी नियुक्ति के बारे में अमरावती की विधायक सुलभा खोडके ने प्रश्न उठाया. जिस पर गृह विभाग संभाल रहे उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा की चयनीत सभी उम्मीदवारों को नियुक्ति ऑर्डर दिए जाएंगे.
* 26 हजार पद रिक्त
सुलभा खोडके ने सदन में मुद्दा उपस्थित किया. उन्होंने कहा कि उम्मीदवार नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे हैं. विधानभवन पर आंदोलन कर रहे हैं. जिसमें अमरावती जिले के भी उम्मीदवार शामिल है. गृह विभाग में भरपूर रिक्त पद है. मुंबई पुलिस में ही 26 हजार पद रिक्त है. 2 साल पहले 10 हजार पद भर्ती के लिए कहा गया था. फिर 7076 पदों की भर्ती प्रक्रिया ली गई. उनकी नियुक्ति की प्रतीक्षा वे अभी तक कर रहे हैं.
* मिलेगी नियुक्ति की ऑर्डर
गृह मंत्री फडणवीस ने कहा कि जिनका चयन हो गया है, उनकी आयु सीमा खत्म नहीं मानी जाएगी. प्रशिक्षण की क्षमता बढाई जा रही है. 1-1 बैच तैयार कर प्रक्रिया पूर्ण की जा रही है. कोर्ट के आदेशानुरुप प्रतीक्षा सूची 1 वर्ष से अधिक नहीं रहती. जिनका सीधे चयन हुआ है उन्हें चिंता करने की जरुरत नहीं. उन्हें 100 प्रतिशत नौकरी मिलेगी.