अमरावती

होम क्वारंटाइन मरीजों को डिस्चार्ज की प्रतीक्षा

कोरोना को लेकर प्रशासन सुस्त, गाइडलाइन का अभाव

अमरावती/दि.१८ – कोरोना महामारी के चलते अगस्त माह में जारी की गई गाइडलाइन के तहत कोरोना के कम लक्ष्ण वाले मरीजों को घर पर ही रहकर उपचार करने की अनुमति दी गई थी. कई सप्ताह बीत जाने के पश्चात भी उन्हें डिस्चार्ज से संबंधित आदेश नहीं दिए गए. कोरोना को लेकर अब प्रशासन सुस्त दिखायी दे रहा है. अब होम क्वारंटाइन पॉजीटीव मरीजों की संख्या बढ रही है. दो से तीन माह से वे घर पर ही कैद है. होम क्वांरटाइन रखने के बाद मरीजों का कुछ दिनों तक फिटबैक लिया जाता है. लेकिन होम क्वारंटाइन से इन्हें कब मुक्ति मिलेगी संक्रमित मरीजों को चिंता सता रही है.
स्वास्थ्य विभाग द्वारा होम क्वारंटाइन मरीजों को अब किसी भी तरह की गाइडलाइन नहीं दी जा रही. प्रशासन द्वारा भी अब कोरोना को नजरअंदाज किया जा रहा है ऐसा स्पष्ट दिखाई दे रहा है. अभी भी मरीजों को होम आयसोलेट कर व हायरिक्स वाले मरीजों को अस्पताल में दाखिल कर उन पर उपचार जारी है किंतु होम आयसोलेट मरीज अब भी अपने घरों में ही कैद है.

Related Articles

Back to top button