* लक्षण दिखते ही सलाह लेने का आह्वान
अमरावती/ दि.19– कोरोना संक्रमित होने के सौम्य लक्षण रहने पर होम क्वारेंटाइन किया जाता है. परंतु मरीजों को केवल 7 दिन के अंदर आराम मिल जाता है, इस वजह से होम क्वारेंटाइन की समयावधि घटाकर केवल 7 दिन की गई हैं. लक्षण दिखाई देते ही डॉक्टर की सलाह से दवा उपचार करे, बीमारी को बेवजह न ढोए, ऐसी सलाह स्वास्थ्य विभाग व्दारा दी गई है.
इस समय सर्दी, बुखार, खासी, बदन दर्द, सिरदर्द, थकान यह सौम्य लक्षण है. 4-5 दिन में लक्षण कम हो जाते है. 7 वें दिन मरीज पूरी तरह से ठिक हो जाता है, ऐसा महापालिका के स्वास्थ्य अधिकारी विशाल काले ने कहा.
लक्षण दिखते ही कराए जांच
बुखार, खासी, थकान, शरीर दर्द, गले में खासी जैसा महसूस होने, मुंह का स्वाद जाने आदि लक्षण होने पर डॉक्टर की सलाह ले. साथ ही कोरोना की जांच कराए, ऐसी सलाह स्वास्थ्य विभाग ने दी है. कुछ मरीजों को सर्दी, खासी, कुछ मरीजों को कप के साथ खासी होती है, ऐसा स्वास्थ्य विभाग ने बताया. संक्रमितों के लक्षण देखकर इलाज किया जाता है. विटामीन-सी, मल्टीविटामीन की गोलियां पैरासिटामल का उपयोग किया जाता है, ऐसा डॉक्टर ने बताया. डॉक्टर की सलाह के बगैर दवा न ले, ऐसी सलाह डॉक्टर ने दी है.
विषाणु पहुंचता है गले तक
फिलहाल कोरोना का संक्रमण यह ओमिक्रॉन है या डेल्टा यह निश्चित नहीं हुआ है. संक्रमित मरीजों के लक्षण सौम्य होने के कारण अधिकांश मरीज के गले तक संक्रमण दिखाई देते है, ऐसा स्वास्थ्य विभाग का कहना है. कोरोना की दूसरी लहर में फेफडे तक संक्रमण हुआ था. कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमित मरीजों में गंभीर लक्षण दिखाई दे रहे थे. इसके अलावा मरीज शरीर पर दर्द बर्दाश्त करने के कारण यह बीमारी बढ जाती थी. ऑक्सीजन का स्तर कम हो जाता है. उस समय सौम्य लक्षण से गंभीर मरीज होते हुए दिखाई दिये है. इस समय टीकाकरण का स्तर 81 प्रतिशत पर जा पहुंचा है. इसके कारण संक्रमण होने पर मरीजों में सौम्य लक्षण दिखाई देते है, ऐसा स्वास्थ्य विभाग ने बताया है.
भीड टाले, मास्क का उपयोग करे
फिलहाल कोरोना संक्रमण तेजी से बढ रहा है. उसे देखते हुए हर व्यक्ति प्रतिबंधात्मक उपाय योजना का पालन करे, बहुत ज्यादा जरुरी होने पर ही घर से निकले, मास्क का उपयोग करे, भीड टाले, टीका लगाना महत्वपूर्ण है.
– डॉ.विशाल काले, स्वास्थ्य अधिकारी