अमरावती/दि.26– मौजे म्हसला के सर्वे नंबर 1 गांवठाण में सन 2009 से करीब 200 परिवार घर बनाकर रह रहे है. क्योंकि उनके पुराने गांव को हटा दिया गया था. ऐसे में विगत 13 वर्षो से इस स्थान पर अपने बाल बच्चों के साथ रहनेवाले लोगों को घर टैक्स लागू करने हेतु अंजनगांव बारी ग्राम पंचायत के पास कई बार निवेदन दिए गए है. परंतु ग्रापं प्रशासन व्दारा इस संदर्भ में अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई. अत: इस मामले में जल्द से जल्द ध्यान दिया जाए, इस आशय की मांग का ज्ञापन महिला मुक्ति मोर्चा की अगुवाई में पुनर्वसन गांवठाण वासियों व्दारा जिलाधीश को सौंपा गया.
इस ज्ञापन में कहा गया है कि घर टैक्स लागू नहीं रहने की वजह से पुनर्वसित गांवासियों को किसी सरकारी योजना का लाभ नहीं मिल रहा. साथ ही शालेय छात्र-छात्राओं को काफी असुविधाओं का सामना करना पड रहा है. इसके अलावा सरकार का भी राजस्व डूब रहा है अत: सभी समस्याओं का हल निकालने हेतु इस पुनर्वसित गांव को जल्द से जल्द घर टैक्स लागू किया जाना चाहिए.
ज्ञापन सौंपते समय महिला मुक्ति मार्चा के अध्यक्ष अशोक खरात, महिला प्रदेशाध्यक्ष संगीता वाघ, विदर्भ प्रदेशाध्यक्ष विनोद गुलदेवकर, जिला संपर्क प्रमुंख रविंद्र इंगले, जिला संगठक सविता नेवारे, प्रसिद्धि प्रमुख गणेश झासकर, शहर अध्यक्ष ललिता तायवाडे, तहसील अध्यक्ष रामचंद्र भोगरे, शहर उपाध्यक्ष पंकज डोनारकर, तहसील अध्यक्ष श्याम वाघमारे सहित पुनर्वसित म्हसला गांव के नागरिक बडी संख्या में उपस्थित थे.