अमरावती

मनपा की वेबसाईट के जरिये 90 कोरोना संक्रमितों पर घर में ही इलाज

होम आयसोलेशन से संबंधित वेबसाईट का मरीजों को लाभ

अमरावती/दि.14 – स्थानीय मनपा द्वारा होम आयसोलेशन में रहनेवाले कोरोना मरीजों के लिए तैयार की गई वेबसाईट के जरिये स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ पाते हुए 90 कोरोना संक्रमितों द्वारा अपने घर पर ही रहते हुए अपना इलाज करवाया जा रहा है. इन 90 मरीजों ने वेबसाईट के जरिये अपना पंजीयन कराया था और किसी भी मरीज से प्रत्यक्ष संपर्क न करते हुए उन्हें वेबसाईट के जरिये सभी जानकारी मिल सके. ऐसी व्यवस्था मनपा के पशु शल्य चिकित्सक डॉ. सचिन बोंद्रे व उनकी टीम द्वारा की गई. जिसके सार्थक नतीजे सामने आये है.
बता दें कि, किसी भी मरीज को डॉक्टर द्वारा होम आयसोलेशन की सलाह दिये जाने के बाद उसे मनपा की वेबसाईट पर अपना पंजीयन करना होता है. जिसके बाद इस मरीज को 17 दिनों तक होम आयसोलेशन के तहत अपने घर में सबसे अलग-थलग रहना होता है. जिसके लिए घर में अलग कमरा व अलग प्रसाधन गृह होना बेहद जरूरी है. इस वेबसाईट के जरिये जो आवेदन प्राप्त हुए, उनमें से 170 मरीजों की कोविड जांच की गई. जिसमें से 16 मरीजों की रिपोर्ट पॉजीटिव आयी. यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, रोजाना 1200 से अधिक नागरिक इस वेबसाईट का अवलोकन कर रहे है.

  • होम आयसोलेशन वेबसाईट का शहर के मरीजोें को काफी फायदा हुआ है. इस वेबसाईट में उन्हें आवश्यक अधिकांश जानकारी उपलब्ध करायी गयी है, जो वे घर बैठे प्राप्त कर सकते है. साथ ही वे अपना ऑनलाईन पंजीयन भी कर सकते है.
    – डॉ. सचिन बोंद्रे
    नोडल अधिकारी, होम आयसोलेशन

Related Articles

Back to top button