85 वर्ष और उससे अधिक आयु के मतदाताओं का ’होम वोटिंग ‘ शुरू
जिले के 2862 वरिष्ठ मतदाता करेंगे घर बैठे वोटिंग
* तीन दिन तक चलेंगा मतदान, 156 दल गठित
* सर्वाधिक मतदाता तिवसा में और सबसे कम मेलघाट निर्वाचन क्षेत्र में
अमरावती/दि.14- अमरावती जिले के आठो विधानसभा क्षेत्र के चुनावी ड्यूटी के लिए तैनात रहने वाले शासकीय कर्मचारियों का 12 व 13 नवंबर को मतदान होने के बाद अब 14 से 16 नवंबर तीन दिन तक 85 वर्ष और उससे अधिक आयु के वरिष्ठ मतदाताओं का मतदान घर पहुंचकर लिया जाने वाला है. जिले में ऐसे 2862 वरिष्ठ मतदाता है, जिनका घर बैठे मतदान लिया जाएगा. इसके लिए विधानसभा क्षेत्र निहाय 156 दल गठित किए गए है.
अमरावती जिले के आठों विधानसभा क्षेत्र के 85 वर्ष और उससे अधिक आयु वर्ग के मतदाताओं कोे घर बैठे मतदान करने की सुविधा चुनाव आयोग व्दारा दी गई है. 14 से 16 नवंबर तक यानी तीन दिन यह मतदान प्रक्रिया चलने वाली है. जिले में ऐसे 2862 मतदाताओं का मतदान घर जाकर लेना शुरू हो गया है. इसके लिए आठों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 156 दल गठित किए गए है. एक दल में 5 कर्मचारियों का समावेश है. यह मतदान प्रक्रिया इन कैमरा संपन्न होने वाली है. चुनाव आयोग की तरफ से लोकसभा के बाद विधानसभा में भी दिव्यांग व 85 वर्ष से अधिक के वरिष्ठ मतदाताओं को घर बैठे मतदान करने की सुविधा दी गई है. जिले के कुल 2862 वरिष्ठ मतदाताओं ने घर बैठे मतदान करने के लिए पंजीयन किया था. इनमें अमरावती विधानसभा क्षेत्र के 303 , बडनेरा 245, दर्यापुर 321, तिवसा 531, धामनगांव रेल्वे 412, मोर्शी 423, मेलघाट 172 और अचलपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के 455 मतदाताओं का समावेश है. इन मतदाताओं के घर पहुंचकर चुनावी दल इन कैमरा मतदान लेने वाला है. इसके लिए कुल 156 दल गठित किए गए है. इनमें धामनगांव रेल्वे निर्वाचन क्षेत्र में 20, बडनेरा 26, अमरावती 19, तिवसा 30, दर्यापुर 15, मेलघाट 14, अचलपुर 16 और मोर्शी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 16 दल तैनात है. प्रत्येक दल में 5 कर्मचारियों का समावेश है. इनमें तीन ऑबजर्वर, एक कैमरा मैन और एक पुलिस जवान का समावेश है. इस दल में आज से सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे के दौरान वरिष्ठ मतदाताओं के घर पहुंचकर मतदान लेना शुरू कर दिया है.