इतिहास में पहली बार होमगार्ड को मिला 25 लाख का चेक
ड्यूटी पर रहते वक्त हादसे में एक पैर गवाया था
बीमा कंपनी से करार, अब सभी होमगार्ड को मिलेगा लाभ
अमरावती/दि.17 – होमगार्ड के इतिहास में पहली बार किसी होमगार्ड कर्मचारी को 25 लाख रुपए का चेक मिला है. एक हादसे में लक्ष्मण अखाडे नामक होमगार्ड ने ड्यूटी पर तैनात रहते वक्त अपना पैर गवाया था. पुलिस विभाग ने एक बीमा कंपनी के साथ करार किया है. अब सभी होमगार्ड कर्मचारियों को इस तरह का लाभ दिया जाएगा.
होमगार्ड लक्ष्मण विठ्ठल अखाडे (रायगड) और अन्य अधिकारी, कर्मचारी 5 सितंबर 2022 को ड्यूटी कर रहे थे. इस दौरान एक भीषण सडक दुर्घटना में अखाडे को एक पैर गवाना पडा. इन कर्मचारियों के लिए पुलिस विभाग की तरह वेतन से खाता खोलकर एसडीएफसी बैंक से करार किया और अब महाराष्ट्र के सभी होमगार्डों को सभी बीमे का लाभ मिलने लगा है. होमगार्ड के इतिहास में पहली बार कल 16 जनवरी के दिन सडक दुर्घटना में पैर गवाने वाले होमगार्ड कर्मचारी लक्ष्मण अखाडे को 25 लाख रुपए का चेक बीमे के रुपए में होमगार्ड डीजी डॉ. बी. के. उपाध्याय के हस्ते एडीजी के उपस्थिति में सौपा गया. इस समय ब्रिजेश सिंग, बीसी अतुल शेंडे, कोचर श्रीमती सावंत, एसडीएफसी के दोनो अधिकारी व अन्य सदस्य उपस्थित थे.