होमिओ एसो. व रिम्स् अस्पताल का संयुक्त चर्चासत्र
विभिन्न डॉक्टरों ने बीमारियों के इलाज पर किया मार्गदर्शन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२७ – विगत रविवार को रिम्स् हॉस्पिटल व महाराष्ट्र होमिओ डॉक्टर्स एसो. की ओर से होटल रंगोली पर्ल में संयुक्त तौर पर सीएमई का आयोजन किया गया. जिसमें विभिन्न डॉक्टरों ने अलग-अलग बीमारियों व उनके इलाज के बारे में अपने मार्गदर्शक विचार व्यक्त किये.
इस आयोजन में रिम्स अस्पताल की ओर से प्रख्यात स्पाईन सर्जन डॉ. नितीन जयस्वाल ने कमरदर्द तथा हृदयरोग विशेषज्ञ डॉ. निलेश चांडक ने हृदयरोग की बीमारी, इलाज व देखभाल पर अपने विचार व्यक्त किये. इस अवसर पर हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. सुयोग राठी, यूरोलॉजीस्ट सर्जन डॉ. विशाल बाहेकर, किडनी रोड विशेषज्ञ डॉ. हितेश गुल्हाने, न्यूरो सर्जन डॉ. स्वरूप गांधी, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. विशाल भंसाली, महाराष्ट्र होमिओपैथी डॉक्टर्स एसो. के अध्यक्ष डॉ. संजय कथलकर, सहसचिव डॉ. मनोज चौधरी, आईपीपी डॉ. सुरेश देवतारे सहित डॉ. कमल नावंदर, डॉ. सुभाष कासट, डॉ. मालाणी, डॉ. बी. एन. राठी, डॉ. राजू करवा, डॉ. विकास निनावा, डॉ. आशिष धर्माले, डॉ. सुरेंद्र कालबांडे, डॉ. स्वाती पडोले, डॉ. गजानन राउत, डॉ. विपुल भट्टड, डॉ. पवन साबू, डॉ. वानखडे डॉ. गुणवंत डहाणे आदि उपस्थित थे.
कार्यक्रम में संचालन व आभार प्रदर्शन डॉ. राजकुमार जयस्वाल तथा डॉ. प्रिया मोहोड ने किया.