राहूल नगर बिच्छु टेकडी परिसर की जगह बेघर जरूरतमंदों को दी जाये
भीम ब्रिगेड ने सौंपा जिलाधीश को ज्ञापन
अमरावती/दि.12- स्थानीय बिच्छू टेकडी राहूल नगर परिसर स्थित जगह सरकार ने ईट भट्टी के लिए कई वर्ष पहले 16 लोगों को लीज पर दी थी और कुछ वर्ष पूर्व लीज की अवधि खत्म हो चुकी है. किंतु इन 16 लोगों में से कुछ लोग इस जगह को अपनी मिल्कीयत समझ रहे है और उसे परभारे बेच रहे है. जबकि सरकार को चाहिए कि, उस जगह को अपने कब्जे में लेकर बेघर दिव्यांगों, विधवाओं तथा गरीबी रेखा से नीचे रहनेवालों को दी जाये. इस आशय की मांग का ज्ञापन भीम ब्रिगेड द्वारा जिलाधीश पवनीत कौर को सौंपा गया.
इस ज्ञापन में कहा गया कि, इससे पहले 11 जनवरी 2021 को इसी विषय पर तत्कालीन जिलाधीश द्वारा आदेश जारी किया गया था. किंतु कुछ तकनीकी दिक्कतों के चलते इस पर अमल नहीं हो पाया. साथ ही कोविड महामारी के चलते सभी सरकारी व प्रशासकीय काम भी बंद है. जिसकी वजह से इस विषय की अनदेखी हुई. किंतु अब लॉकडाउन शिथिल कर दिया गया है. अत: प्रशासन ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए ईट भट्टी परिसर की जगह पात्र लाभार्थियों को देनी चाहिए.
ज्ञापन सौंपते समय भीम ब्रिगेड के संस्थापक अध्यक्ष राजेश वानखडे, जिलाध्यक्ष प्रवीण मोहोड, जिला महासचिव विक्रम तसरे, शहराध्यक्ष उमेश दुर्योधन, शहर महासचिव राजेश भटकर, कार्याध्यक्ष नितीन काले, जिला उपाध्यक्ष शरद वाकोडे, विद्यार्थी शहराध्यक्ष सुशील चोरपगार, उप शहर प्रमुख अजय तायडे, तहसील संपर्क प्रमुख गौतम सवाई व प्रवीण वानखडे, शहर संगठक रूपेश तायडे, रिपाइं शहर संगठक मनोज थोरात, महिला अध्यक्ष सविता भटकर, विद्यार्थी शहर संगठक उमेश कांबले, तहसील संपर्क प्रमुख प्रफुल वानखडे, शिलेदार अविनाश जाधव, कार्यकर्ता देविदास मोरे, कपिल सारवान, रोशन गडलिंग, संघपाल खंडारे, अक्षय गोसावी, वीरेंद्र किर्तक, अजय शिरसाठ, साहिल सारवान, फत्तेहसिंह बावरी, आदर्श सिंपी सहित राहूल नगर व बिच्छू टेकडी परिसरवासी बडी संख्या में उपस्थित थे.