अमरावती

होमियो डॉक्टर एसोसिएशन का वार्षिक स्नेह सम्मेलन

विविध स्पर्धाओं का आयोजन

अमरावती/दि.15 –स्थानीय जाधव पैलेस बडनेरा रोड यहां होमियो डॉक्टर एसोसिएशन की ओर से वार्षिक स्नेह सम्मेलन व रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. सम्मेलन का उद्घाटन एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. संजय कथलकर व नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ. प्रताप ठोके के हस्ते किया गया.
उसके पश्चात दीप प्रज्जवलन कर होमियोपैथी के जनक डॉ. सेम्युअल हेनीमेन की प्रतिमा का पूजन कर स्नेह सम्मेलन की शुरुआत की गई. इस अवसर पर सचिव डॉ. अशोक उमप, प्रोजेक्ट डॉयरेक्टर डॉ. प्रशांत अडोकार, पूर्व अध्यक्ष डॉ.सुभाष कासट, डॉ. वी.एन. राठी, लेडीज चेअरपर्सन डॉ. स्वाती पडोले, डॉ. शीतल आचार्य, डॉ. मधुरा कहाले, डॉ. मीनल चौधरी, डॉ. रानी चौधरी, डॉ. प्रीति वर्मा उपस्थित थे.

Back to top button