फ्रेजरपुरा में हुआ होमिओपैथीक जांच शिबिर
अमरावती/दि.20 – जनकल्याण सेवाभावी विकास संस्था व पुष्परम्य फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष सचिन अण्णाजी डाके द्वारा फ्रेजरपुरा परिसर के लाईब्रेरी चौक में आज होमिओपैथीक स्वास्थ्य जांच शिबिर का आयोजन किया गया. जिसमें आसपास के परिसर के नागरिकों ने उपस्थित रहकर अपनी स्वास्थ्य जांच करवायी. शिबिर का उदघाटन सचिन डाके ने भारत माता का पूजन कर किया.
इस आयोजन में तखतमल श्रीवल्लभ होमिपथिक महाविद्यालय के डॉ. संदीप बडगुजर ने अपनी टीम के साथ उपस्थितों का चेकअप किया. इस शिबिर का फ्रेजरपुरा, यशोदा नगर, लघुवेतन कॉलोनी व आदिवासी कॉलनी परिसर के करीब 68 लोगो ने लाभ लिया. शिबिर को सफल बनाने में सर्वश्री बलराम पतालबन्सी, शाम मिश्रा, नरेन्द्र स्वामी, मनीष मेश्राम, विक्की वन्ने, मोहन डाके, सूरज जायसवाल, दीपक देहलीवाले, धीरज मदरे, मुरलीधर आरके, अतुल जैस्वाल, दिलीप श्रीवास, दिनेश वाघमारे, गणेश कुंबालकर, रोशन गद्रे, राजेश तायडे, अजय शेन्द्रे, संजय बोज्जे, मनोज भंडारे, मुकेश तीर्थंकर, प्रभाकर लाडे, संजय संगेप, रचिता डाके, बरखा बोज्जे, नीता कासार, मीनाक्षी मद्रे, छाया संगेप, अर्चना डाके, साधना स्वामी इत्यादि ने सहयोग दिया.