अमरावती

होमियोपैथी छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

अमरावती/दि.17- स्थानीय राजापेठ परिसर स्थित तखतमल होमियोपैथी कॉलेज में बीएचएमएस द्बितीय वर्ष की छात्रा रहनेवाली ऋतुजा रामप्रसाद ढेंगडे (23, शेलू, परभणी) ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह घटना कल मंगलवार की सुबह 8 बजे के आसपास उस समय उजागर हुई, जब कॉलेज के पीछे निजी होस्टल में तीसरी मंजील पर स्थित कमरे में रहनेवाली ऋतुजा ढेंगडे सुबह अपने कमरे से निलकर नीचे नहीं आई. तो होस्टल की केयरटेकर ने उसके कमरे में खिडकी से झांकर देखा, उस समय पूजा ढेंंगरे फांसी के फंदे पर झूलती नजर आई. उसके बाद इसकी जानकारी तुरंत राजापेठ पुलिस को दी गई और पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर पंचनामा करने के साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.
जानकारी के मुताबिक तखतमल कॉलेज में होमियोपैथी की पढाई करनेवाली ऋतुजा के पिता डॉ. रामप्रसाद ढेंगले खुद एमबीबीएस डॉक्टर है. परभणी निवासी ऋतुजा ने अमरावती के होमियोपैथी कॉलेज में एडमिशन लेने के साथ ही होस्टल के पीछे स्थित होस्टल में किराये का कमरा लिया था. जहां पर वह अपनी कुछ सहपाठी सहेलियों के साथ रहा करती थी. विगत कुछ दिनों से ऋतुजा की सहेलियां अपने-अपने घर गई हुई थी और ऋतुजा अपने कमरे में अकेली रह रही थी. जहां पर उसने बंद कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. फिलहाल आत्महत्या की वजह समाने नहीं आई है, ऐसे में पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Related Articles

Back to top button