* राजापेठ पुलिस ने किया सत्कार
अमरावती / दि. 1-वर्धा से अमरावती में अपने भाई के यहां छांगाणी नगर आयी सुरेखा उमाकांत नेरकर का ऑटो रिक्शा में गिरा पर्स रिक्शा चालक शंकर मेश्राम की ईमानदारी के कारण आज पूर्वान्ह सही सलामत मिल गया. पर्स में 2700 रूपए नगद और दो तोले सोने की चैन थी. राजापेठ की थानेदार कविता इसरकर ने रिक्शा चालक मेश्राम के साथ भारतीय ऑटो रिक्शा यूनियन के अध्यक्ष चंद्रकांत आठवले का भी सत्कार किया.
जानकारी के अनुसार वर्धा के रामनगर की निवासी 68 वर्षीया सुरेखा नेरकर रिश्तेदार के यहां आयी थी. वे यशोदानगर में अन्य रिश्तेदार के यहां जाने लगी तो उन्हें राजापेठ तक ऑटो रिक्शा मिली. उस रिक्शा से उतरकर जलेबी खरीदते समय उन्हें पर्स गुम हो जाने की बात ध्यान में आयी. उन्होंने किसी तरह अपने भाई से संपर्क कर राजापेठ थाने में पहुंची. शिकायत दे रही थी. तभी भारतीय यूनियन के चंद्रकांत आठवले और रिक्शा चालक मेश्राम वहां आए. मेश्राम ने पहले ही अपने रिक्शा में मिली पर्स आठवले को सौंप दी थी. वह पर्स सकुशल सुरेखा नेरकर को थानेदार इसरकर के हस्ते लौटाई गई.