अमरावती

कोरोना योद्धाओं का सम्मान व रक्तदान शिबिर १४ को

वीर केसरी मंडल व भाजपा का आयोजन

नांदगांव पेठ प्रतिनिधि/दि.१३ – वीर केसरी मंडल के दिवंगत पदाधिकारियों की स्मृति उपलक्ष्य व अखंड भारत संकल्पना के उपलक्ष्य में शुक्रवार १४ अगस्त को संत काशीनाथ महाराज सभागृह में रक्तदान शिबिर के अलावा कोरोना दौर में सेवा देने वाले कोरोना योद्धाओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया है. वीर केसरी क्रीडा व शिक्षामंडल के अलावा भारतीय जनता पार्टी की ओर से यह आयोजन किया गया है. सुबह ९ बजे मान्यवरों की उपस्थिति में यह आयोजन होगा. जिले में रक्त की कमी को देखते हुए वीर केसरी मंडल की ओर से स्वतंत्र दिवस की पृष्ठभूमि पर मंडल के दिवंगत पदाधिकारियों की स्मृति के उपलक्ष्य में १४ अगस्त को रक्तदान शिबिर का आयोजन किया गया है. शिबिर में बडी संख्या में सहभाग लेकर सहयोग करने का आहवान निलेश रघुवंशी ने किया है.

Back to top button