अमरावतीमहाराष्ट्र

बीमार लोगों की सेवा में मिला मान सम्मान और गुरु स्थान

येवदा में दिलीप कानेरकर के सेवा कार्य का सम्मान

* पूर्व मंत्री फग्गन सिंह व पूर्व विधायक बुंदेले की उपस्थिति
दर्यापुर/दि.20-येवदा निवासी दिलीप कानेरकर करीब 20 से 25 सालों से शिर्डी के साई बाबा की निस्वार्थ भाव से सेवा कार्य करते हैं. इस सेवा कार्य में गांव के तथा आस पड़ोस के कई रोगियों को शिर्डी संस्थान के अस्पताल तक ले जाना तथा उनकी सेवा करना यह निस्वार्थ कार्य वह कई सालों से कर रहे हैं. अब तक करीब 19000 रोगियों को उनके रोगों से मुक्त करने में दिलीप कानेरकर ने सहायता की इस कार्य को करने के लिए अपनी जमीन में से साढे तीन एकड़ जमीन भी उन्होंने बेच दी है. इस सेवा को ध्यान में रखते हुए शिर्डी संस्थान के द्वारा रुग्णसेवी तौर पर आजीवन सदस्यता शिरडी संस्थान द्वारा प्रदान की गई तथा इस कार्य के साथ ही वह श्री साई परिवार संगठन से भी जुड़े हैं. उनके द्वारा किए गए सेवा कार्य को देखते हुए मप्र के पूर्व सांसद फग्गनसिंह एवं दर्यापुर के पूर्व विधायक बुंदेले के हाथों उन्हें सम्मानित किया गया.
उनके इसी कार्य के साथ संगठन भी बहुत बड़ा होता गया और जिन लोगों की उन्होंने सहायता की आज वह उन्हें अपने गुरु स्थान पर जगह देते हैं. इसी तरह का कार्य महाराष्ट्र ही नहीं यथापि मध्य प्रदेश तक भी उनके द्वारा किया जा रहा है. मध्य प्रदेश में भी श्री साई परिवार संगठन का बहुत बड़ा कार्य है. जिसके मद्देनजर उनके द्वारा की जाने वाले इस कार्य को सराहना करने के लिए मध्य प्रदेश के 7 बार के सांसद तथा भाजपा शासन में मंत्री रह चुके फग्गन सिंह कुलस्ते खुद होकर येवदा में पधारे और उनके मान सम्मान तथा सत्कार का कार्य येवदा के गंगोत्री मंगल कार्यालय में आयोजित किया गया. दिलीप कानेरकर को बाबा साइन राम के नाम से भी श्री साई परिवार में जाना जाता है. इस सत्कार समारोह के अवसर पर प्रमुख अतिथि के तौर पर फागण सिया कुलेष्ठ तथा मध्य प्रदेश श्री साइन परिवार के अध्यक्ष धनंजय साहू तथा भाजपा के पूर्व विधायक रमेश बुंदेले तथा येवदा बीजेपी कार्यकारिणी, श्री साइन परिवार अकोट आदि मान्यवर उपस्थित थे. साथ ही श्री साई परिवार का रोगियों के लिए की जाने वाली सहायता के बारे में जानकारी परिवार की तरफ से दी गई. दिलीप कानेरकर जिन्हें श्री साई परिवार अपने गुरु स्थान पर मानता है. उन्हें नमन करते हुए कार्यक्रम में सभी ने निस्वार्थ भाव से कार्य करने की अपनी भावना व्यक्त की. उनके कार्य की सराहना की. इस अवसर पर येवदा निवासी बालासाहेब राऊत, कराले, ओमप्रकाश शर्मा, चंदू रघुवंशी, श्याम ठाकरे, प्रदीप कालके, बालू वडतकर, नितिन बडे, कपिल काले, दिलीप धर्माले, चौधरी, मुरलीधर गावंडे, निवृत्ती चराटे, मनोज पारकर, पंकज कानेरकर, साई परिवार व भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ते बडी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button