अमरावतीमहाराष्ट्र

भातकुली तहसील स्वीप कक्ष का सम्मान

गुटविकास अधिकारी ने की काम की सराहना

भातकुली/दि.13-पंचायत समिति भातकुली में स्वीप कार्यगौरव समारोह संपन्न हुआ. विधानसभा क्षेत्र में मतदान का प्रतिशत बढाने पर तथा मतदाता जनजागरण में उल्लेखनीय कार्य करने पर 10 दिसंबर को स्वीप कार्य गौरव समारोह में भातकुली तहसील स्वीप कक्ष का गुटविकास अधिकारी के हाथों सम्मान किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय प्रशासन सेवा अधिकारी तथा गटविकास अधिकारी अमर राऊत ने की. प्रमुख अतिथि के रूप में सहायक गुटविकास अधिकारी प्रवीण वानखडे, नोडल अधिकारी दीपक कोकतरे, नरेंद्र गायकवाड, संजय राठी, शकील अहमद, पंजाबराव पवार आदि मान्यवर उपस्थित थे.
सर्वप्रथम मान्यवरों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया. इसके पश्चात भातकुली स्वीप टीम में उत्कृष्ट कार्य करनेवाले कर्मचारियों को मान्यवरों के हाथों प्रमाणपत्र देकर उनके कार्यों का गौरव किया गया. इन कर्मचारियों में शीतल राठोड, एस.एस.उईके, सारिका सोलंके, नीता सोमवंशी, सुनील पांडे, जानराव सुलताने, किशोर रुपणारायन, रविंद्र धरमठोक, पंजाबराव पवार, राजेश सावरकर, लखन जाधव, सुजाता सोनवणे, मिनाक्षी खरटमोल, मेघा साबले, रिता गुडधे, प्रज्ञा रामटेके, मंदा आंडे, शैलेंद्र दहातोंडे, सहित अन्य स्कूल का समावेश था. कार्यक्रम की प्रस्तावना दीपक कोकतरे ने रखी. संचालन शैलेंद्र दहातोंडे ने किया. आभार रवींद्र धरमठोक ने माना.

Back to top button