छत्रपति क्रीडा पुरस्कार प्राप्त डॉ.अभिजीत इंगोले का सम्मान
अमरावती/दि.22- अमरावती विभागीय क्रीडा संकुल द्वारा अनेक प्रकार के खेलों को प्रोत्साहित किया जाता है. जिसमें सॉफ्टबॉल भी एक है. सॉफ्टबॉल में प्रशिक्षक के रूप में कई खिलाडियों को जिन्होंने तैयार किया, ऐसे ही अमरावती के सॉफ्टबॉल प्रशिक्षक डॉ.अभिजीत इंगोले की सेवा का संज्ञान लेते हुए महाराष्ट्र राज्य ने उन्हें इस वर्ष का छत्रपति क्रीडा पुरस्कार घोषित किया है. डॉ. इंगले को राज्य का छत्रपति क्रीडा पुरस्कार मिलने पर उनका सर्वत्र अभिनंदन किया जा रहा है. अमरावती क्रीडा व युवा सेवा के उपसंचालक विजयकुमार संतान ने उनके घर जाकर पुष्पगुच्छ देकर सत्कार कया. इस अवसर पर पूर्व जिला क्रीडा अधिकारी प्रदीप शेटे, अतुल पाटील, इरफान अथर अली, सलीम मिरावाले व नितीन जाधव उपस्थित थे. बतादें कि, डॉ.इंगोले ने 1998 से सॉफ्टबॉल खेलना शुरु किया था. जिसके बाद उन्होने जैसे इसे ही अपने जीवन का उद्देश्य बना लिया. सॉफ्टबॉल के एनआईएस प्रशिक्षक होने के साथ-साथ वे सॉफ्टबॉल के राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाडी भी है. उन्होंने शारीरिक शिक्षा के विषय पर पीएचडी भी की है. डॉ.इंगले के मार्गदर्शन में अब तक सात अंतरराष्ट्रीय खिलाडियों ने भारत का प्रतिनिधित्व किया है. वे श्री शिवाजी सायन्स कॉलेज के क्रीडांगण में सॉफ्टबॉल का नि:शुल्क प्रशिक्षण देते है.